करौली

आगे आए लोग बोले हटाएं अतिक्रमण

करौली.पूर्वी राजस्थान के प्रमुख पांचना बांध के (Encroachment from Panchmat area) कैंचमेंट एरिया से अतिक्रमण व अवैध रूप से बनाई तलाइयों को हटवाने के लिएजिले के लोग सामने आने लगे हैं। लोगों ने नादौती में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा तथा श्रीमहावीरजी में एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैठक पर अतिक्रमणों को नहीं हटाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।

करौलीSep 06, 2019 / 10:05 am

vinod sharma

आगे आए लोग बोले हटाएं अतिक्रमण

करौली.पूर्वी राजस्थान के प्रमुख पांचना बांध के (Encroachment from Panchmat area) कैंचमेंट एरिया से अतिक्रमण व अवैध रूप से बनाई तलाइयों को हटवाने के लिएजिले के लोग सामने आने लगे हैं। लोगों ने नादौती में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा तथा श्रीमहावीरजी में एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैठक पर अतिक्रमणों को नहीं हटाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।
पांचना बांध के कैचमेंट हटाएं अतिक्रमण
मॉड क्षेत्र को पानी उपलब्ध कराने की मांग का सौंपा ज्ञापन
नादौती. मॉड क्षेत्र के लिए बने जिले के पांचना बांध के कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण व अवरोधों को हटवा कर नादौती मॉड क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराने की मांग को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम उपजिला कलक्टर कैलाश चंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आए किसान संघर्ष समिति सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने सरकार व जिला प्रशासन पर बांध के रख रखाव व किसानों को सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराने के मामले में अनदेखी का आरोप लगाया। किसानों ने बताया कि विभागीय अधिकारी बांध के रख रखाव के प्रति गंभीर नहीं है। जिससे बांध के कैचमेंट एरिया में कईलोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। किसान संघर्ष समिति के रामसिंह सूबेदार, खेमसिंह जीतकीपुर, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष वैद्य केदारलाल शर्मा, बार संघ के अध्यक्ष रमेश बैरवा, पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद मीना, बिजेद्र शर्मा एडवोकेट, मिथलेश सिंह एडवोकेट, खेमराज पूर्विया कैमा, व्यापार संघ के अध्यक्ष बृजकरण सिंह, पूर्व प्रधान बहादुर सिंह, रामविलास भीलापाडा, जितेन्द्र गौत्तम एडवोकेट सहित अनेक किसानों ने ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि नादौती मॉड क्षेत्र के किसानों को पानी उपलब्ध कराने के लिए करीब पांच दशक पूर्व पांचना बांध की स्वीकृत हुआ। लेकिन सरकार व विभाग की अनदेखी के चलते कई दशकों बाद भी बांध का पानी नसीब नहीं हुआ है। किसानों ने चेतावनी दी कि बांध का पानी नादौती मॉड क्षेत्र के किसानों को जल्द नहीं मिला तो आन्दोलन किया जाएगा।
युवकों ने दी आंदोलन की दी चेतावनी
श्रीमहावीरजी.पांचना बांध के केचमेंट एरिया में अतिक्रमण व अवैध अवरोधों से जलभराव में आ रही बाधाओं पर महावीर संगठन ने चिंता जताई है। संगठन के कार्यकर्ताओंं ने गुरुवार को देवनारायण मंदिर पर बैठक कर पांचना बांध को बचाने के कैचमेंट एरिया से अतिक्रणों वे जल आवक की राह के अवरोधकों को हटाने की मांग की।
संगठन के देशराज गुर्जर ने बताया अवरोधों के चलते केचमेंट एरिया से पानी पांचना बांध तक नहीं पहुंच पा रहा है। बांध में पानी नहीं आने क्षेत्र में गर्मी के दिनों में भीषण जल संकट का सामना भी करना पड़ सकता है। पांचना बांध में जलभराव नहीं होने से गंभीर नदी का अस्तित्व पर संकट के बादल छाने लगे हैं। नदी में बांध से पानी नहीं आने पर तटवर्ती गांवों में भूजल स्तर रिजार्च नहीं हो पाएगा। इससे जल संकट का अंदेशा गहराने लगा है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन जल्द कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। इस मौके पर घनश्याम श्याम सिंह, भैरव सिंह, राजवीर गुर्जर, अभय गुर्जर, कुलदीप, भगत सहित महावीर संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.