scriptअतिक्रमण हटाओ अभियान पहले दिन रहा फ्लॉप | Encroachment Removal Campaign Flop On The First Day | Patrika News
करौली

अतिक्रमण हटाओ अभियान पहले दिन रहा फ्लॉप

rajasthan patrika hindi news.com

करौलीJan 08, 2019 / 11:42 am

vinod sharma

Encroachment Removal Campaign Flop On The First Day

अतिक्रमण हटाओ अभियान पहले दिन रहा फ्लॉप

अतिक्रमण हटाओ अभियान पहले दिन रहा फ्लॉप
करौली. स्थानीय नगरपरिषद की ओर से शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान पहले दिन ही फ्लॉप रहा। नगरपरिषद ने करौली शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाना तय किया था। इसके तहत प्रभारी सुरेश भट्ट के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दल अस्पताल के सामने सड़क पर पहुंचा, जहां उन्होंने सड़क पर खड़े ठेले व पथकर विक्रेताओं को हटाना शुरू किया। इसी दौरान ठेले वालों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर हमेशा ही ठेले वालों को परेशान किया जाता है। परिषद के पास उनके विस्थापन की किसी प्रकार की योजना नहीं है, फिर भी ठेले वालो को इधर-उधर कर खानापूर्ति की जाती है। पथकर व ठेले वालों ने परिषद के दल का विरोध किया। मामूली विरोध के बाद ही परिषद का दस्ता बैरंग लौट गया।
नॉन वैडिंग जोन से पथकर विक्रेता हटेंगे
करौली शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार तथा गौरव पथ से अतिक्रमण हटाने का मामला अनेक दिनों से चल रहा है। इसी के तहत परिषद ने वैडिंग व नॉन वैडिंग जोन का निर्धारण कर दिया है। गौरवपथ तथा सब्जी मंडी के सामने खड़े रहने वाले ठेले तथा पथकर विक्रेताओं को वैडिंग जोन में विस्थापन होना है। विस्थापन के लिए ठेले वालों को हटाने तथा विस्थापन के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया
गया है।
अब सख्ती से हटाएंगे
नगरपषिद आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने बताया कि नोटिस
जारी कर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया।
पहले दिन समझाइश और छोटी कार्रवाई की गई। लेकिन अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा। वैडिंग व नॉन वैडिंग जोन का निर्धारण कर दिया है। ठेले व पथकर विक्रेताओं का वैडिंग जोन में विस्थापन किया जाएगा।

रोज जाम लगने की आती नौबत
सूरौठ. कस्बेे के गांधी स्मारक चौराहा पर अस्थायी अतिक्रमण होने से आए दिन जाम के हालात रहते हैं। सोमवार को बाजार में वाहनों के फंसने से जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रास्ते में खड़े ठेलों को हटवा कर आवागमन सुचारू कराया। विधायक
के स्वागत कार्यक्रम की वजह से गांधी स्मारक पर वाहनों के खड़े होने से जाम लग गया। सूचना पर पहुुंचे थाना प्रभारी युधिष्ठर सिंह ने वाहनों को निकलवा कर जाम हटवाया।कस्बे निवासी शिवकेश मीणा, नवाब खान ने बताया कि गाधी स्मारक चौराहा पर दुकानदरों व कस्बेे के लोगो ने
अतिक्रमण कर खोखा व ठेले लगा रखे हैं। इससे संकरे हुए रास्ते में दिन भर जात के हालात रहते हैं। लोगो ने कई बार सीएलजी मिटिग में अतिक्रमण हटाने का मुद्दा उठाया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हुई।

Home / Karauli / अतिक्रमण हटाओ अभियान पहले दिन रहा फ्लॉप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो