करौली

4-5 लोग आए और सभी ने 1-1 किलो फल खरीदे, फिर फोटोकॉपी किया हुआ 500 रु. नोट थमाकर निकल गए; विक्रेता के होश उड़े

राजस्थान में कई स्थानों पर कुछ गिरोह नकली नोट चलाकर कर रहे ठगी, जानिण्ठे कैसे ल-ढकेल वालों को बना रहे निशाना…

करौलीJul 10, 2018 / 06:26 pm

Vijay ram

यूपी के इस जिले में जब फल व्यावसायी को मिला दो हजार का नकली नोट,

करौली.
शहर में कुछ लोग नकली नोट चलाकर ठगी कर रहे हैं। यह लोग ठेल-ढकेल वालों को अपना निशाना बना रहे हैं। हाल में इन लोगों ने दो फल-सब्जी विक्रेताओं को पांच सौ रुपए के नकली नोट देकर सामान खरीदा। विक्रेता माथा पीट-पीटकर उन्हें खोज रहे हैं।
 

शहर में गुलाबबाग चौराहे के पास फल बेचने वाले रामस्वरूप माली निवासी धनीराम पुरा ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7 बजे उसकी ठेल पर चार-पांच लोग आए और सभी ने एक-एक किलो फल खरीदे। इस दौरान सभी ने यह कहकर जल्दबाजी में पैसे दिए कि उनकी बस निकल रही है। दुकानदार ने बताया कि यह लोग उसे फोटोकॉपी किया गया हुआ ५०० रुपए का नकली नोट थमाकर चले गए।
 

पीडि़त ने बताया कि इससे पहले भी वह एक दुकानदार को इस तरह का नोट देकर चंपत लगा चुके हैं। खास बात यह है कि ऐसे लोग शाम को हल्का अंधेरा होने पर ही सामान लेने पहुंचते हैं।
 

इधर, बिजली कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत
करौली. मण्डरायल क्षेत्र के चन्देलपुरा के लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बिजली कनेक्शन नहीं होने की शिकायत की है। अमृतलाल मीना पुत्र प्रभूदयाल ने बताया कि गांव में करीब नौ घरों में लाइट नहीं लगी है। सभी लोग डिमांड नोटिस जमा करा चुके हैं, लेकिन बिजली नहीं लग रही है। गांव में करीब तीन सौ घर है। गांव में रामस्वरूप मीना, ओमप्रकाश मीना हल्के मीना, रिंकू मीना, उम्मेदी मीना आदि के घर बिजली नहीं लगी है।
 

आवेदन की अंतिम तिथि १० तक
करौली. ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में १५ को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि १० निर्धारित की गई है। समाज के अध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा में ८० प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले पात्र विद्यार्थी अपनी अंकतालिका निर्धारित स्थान पर जमा करा सकते हैं।

Home / Karauli / 4-5 लोग आए और सभी ने 1-1 किलो फल खरीदे, फिर फोटोकॉपी किया हुआ 500 रु. नोट थमाकर निकल गए; विक्रेता के होश उड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.