scriptयहां सर्दी से परेशान किसानों ने प्रदर्शन कर दिन में मांगी बिजली, ग्रिड स्टेशन पर किया हंगामा,सपोटरा के लूलौज १३२ केवी जीएसएस का किया घेराव | Farmers of Haryana's temple performed. | Patrika News

यहां सर्दी से परेशान किसानों ने प्रदर्शन कर दिन में मांगी बिजली, ग्रिड स्टेशन पर किया हंगामा,सपोटरा के लूलौज १३२ केवी जीएसएस का किया घेराव

locationकरौलीPublished: Jan 08, 2019 10:48:33 pm

Submitted by:

vinod sharma

rajasthan patrika hindi news.com

Farmers of Haryana's temple performed.

यहां सर्दी से परेशान किसानों ने प्रदर्शन कर दिन में मांगी बिजली, ग्रिड स्टेशन पर किया हंगामा,सपोटरा के लूलौज १३२ केवी जीएसएस का किया घेराव


सपोटरा/गोठरा. सर्दी के दिनों में ग्रामीण इलाकों में पेयजल के साथ बिजली की भी गंभीर समस्या चल रही है। दिन में बिजली देने की मांग को लेकर सपोटरा उपखण्ड मुख्यालय के लूलौज १३२ केवी सब स्टेशन पर मंगलवार को लूलौज ईनायती व हरिया का मन्दिर के किसानों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जीएसएस का घेराव की बिजली समस्या के निराकरण में अधिकारियों द्वारा अनदेखी करने का आरोप लगाया। किसानों ने बताया कि लूलौज १३२ केवी ग्रिड सब स्टेशन से क्षेत्र के लोगों को पहले दिन में बिजली उपलब्ध कराई जाती थी, लेकिन अब रात को बिजली दी जा रही है। बिजली पर्याप्त भी नहीं दी जा रही है। किसानों ने बताया कि सिंचाई के लिए पूर्व में तत्कालीन कलक्टर ने दिन में बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए थे, लेकिन दिन में बिजली नहीं दी जा रही है। रात को बिजली दी जाती है, जिससे सिंचाई में परेशानी होती है। किसानों ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर दिन में बिजली आपूर्ति करने की मांग की। एसडीओ ने किसानों की समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
किया घेराव
एसडीओ द्वारा समस्या का तत्काल निस्तारण नहीं करने पर किसान नाराज हो गए। उन्होंने १३२ केवी जीएसएस लूलौज पहुंच कर जीएसएस का घेराव कर दिया जिसे लेकर सपोटरा तहसीलदार बुद्धिप्रकाश मीना ,सपोटरा थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद व बिजली विभाग के सहायक अभियंता हरिचरण मीना मौके पर पहुंचे और किसानों से समझाइश की। लेकिन किसान माने नहीं वे दिन में बिजली देने की मांग पर अड़े रहे। जिस पर सपोटरा तहसीलदार व सहायक अभियंता ने दिन में बिजली आपूर्ति करने का विश्वास दिलाया। जिसके बाद किसान राजी हुए। प्रदर्शन करने वालों में मोहरसिंह मीना, श्रीमोहन, रमेश, हुकम, रामस्वरूप, मुनीराज, भीमसिंह, टीकाराम, प्रकाश मीना, छुट्टन, भूरसिंह आदि मौजूद रहे।
शीतलहर से ठिठुरे लोग
टोडाभीम. देश के उत्तरी इलाकों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में तेज सर्दी पड़ रही है। मंगलवार को जोरदार शीतलहर से लोग धूजते रहे। कई दिनों बाद दोपहर को खुली धूप निकली, लेकिन सर्दी से कोई खास राहत नहीं मिली। शाम ढलते ही गलन शुरू हो गई। तेज सर्दी से जनजीवन प्रभावित रहा। सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया। हाड़कंपाने वाली सर्दी से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। इधर ग्रामीण इलाकों में खुले में जीवन यापन करने वाले लोगों सर्दीसे परेशानी अधिक हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो