थानाप्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि एक नई पॉश कॉलोनी निवासी पीडि़ता शहर के एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी विषय की व्याख्याता है। आरोपी भी उसी विद्यालय में जीव विज्ञान का व्याख्याता है। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी ने उसके दो मोबाइल नंबर स्कूल से ले लिए। तथा विद्यालय समय के अलावा घर पर भी अलग-अलग नंबरों से आए दिन अनावश्यक रुप से फोन करने लगा। आरोपी ने पीडि़ता की असहमति के बावजूद प्यार का इजहार किया। साथ ही कई बार अश्लील बातें की। पीडि़ता का कहना है कि उसने कई बार आरोपी व्याख्याता को स्वयं के शादीशुदा होने की बात कह विरोध जताया। इससे नाराज आरोपी ने पीडि़ता का अपहरण करने एवं उसके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया है।
यातायात सलाहकारों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध हिण्डौनसिटी. स्टेशन रोड़ पर स्थित परिवहन विभाग कार्यालय में बुधवार को यातायात सलाहकारों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।
यातायात सलाहकारों ने बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारियों की मनमानी के विरोध में 17 मई से जिलेभर में यातायात सलाहकार कार्य बहिष्कार कर रहें हैं। आरोप है कि 17 मई से अब तक हिण्डौन के परिवहन निरीक्षक नवल किशोर मीना ने 100 से लाइसेंस आवेदन निरस्त कर दिए।
जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में वाहनों का टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है। इस दौरान यातायात सलाहकार यूनियन के अध्यक्ष मोहन गर्ग, जोखराम मीना, बासुदेव शर्मा, साबिर खान, विशंभर दयाल, रÓजो पंडित आदि उपस्थित रहे।