scriptइस शहर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर | FIR registered against the former Municipal President of this city on | Patrika News

इस शहर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर

locationकरौलीPublished: Nov 15, 2019 12:11:33 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

FIR registered against the former Municipal President of this city on a court order.A dozen influential people are also included in the FIR.Case of cutting plots on prized land by preparing forged documents-प्राथमिकी में एक दर्जन प्रभावशाली लोग भी शुमार. कूटरचित दस्तावेज तैयार करा बेशकीमती भूमि पर भूखण्ड काटने का मामला

न्यायालय के आदेश पर कोतवाली थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस शहर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर

हिण्डौनसिटी. शहर के बीचोंबीच गोमती कॉलोनी में स्थित बेशकीमती विवादित भूमि की कूटरचित दस्तावेजों से रजिस्ट्री करा भूखंड काट कर बेचने व रिसीवरी के दौरान करीब 25 लाख रुपए के हरे वृक्षों को काटने के मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व पूर्व पार्षद समेत 12 जनों को नामजद किया गया है।

थानाप्रभारी परभातीलाल के अनुसार दुब्बेपाड़ा निवासी सुरेश शर्मा ने न्यायालय के इस्तगासा के जरिए दर्ज प्राथमिकी में बताया कि गोमती कॉलोनी में उसके पिता दिवंगत हनुमान शर्मा व आरोपी गोविन्द प्रसाद, नारायण लाल व हरीप्रसाद शर्मा की संयुक्त खातेदारी की कब्जा काश्त भूमि थी। जिसका खसरा नम्बर 1203, 1204 व 1205 है। सैटलमेन्ट विभाग ने हाल खसरा नंबर 6156 रकबा 74 एयर, 6193 रकबा 69 एयर, 6198 रकबा 54 एयर कायम किए हैं। इस भूमि पर करीब दो दशक से अधिक समय से हिस्सेदारों के बीच विवाद चला आ रहा था। इसलिए एसडीओ ने तहसीलदार को भूमि पर रिसीवर नियुक्त कर रखा था। लेकिन आरोपियों ने एसडीओ कार्यालय में सांठगांठ कर मामले को खारिज करवा लिया। इसके बाद पीडि़त की बिना सहमति के कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री करा भूमि पर भूखंड काट कर बेचने लगे। आरोप है कि रिसीवरी के दौरान आरोपियों ने भूमि से करीब 25 लाख रुपए के हरे व़ृक्ष काट कर बेच दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर उपनिरीक्षक होशियार सिंह को अनुसंधान अधिकारी नियुक्त किया है।
इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज-
पुलिस के अनुसार मामले में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिव कॉलोनी निवासी भगवान सहाय शर्मा, पूर्व पार्षद कृष्णा कॉलोनी निवासी चन्द्रप्रकाश महाजन, गंगापुर निवासी प्रीतम सैनी, मोहननगर निवासी जयप्रकाश गुप्ता, गंगापुर निवासी सुशील दीक्षित, मनीराम प्रजापत, योगेन्द्र कुमार गुप्ता, सिकरौदा मीणा निवासी नत्थीलाल शर्मा, जयपुर के जामडोली निवासी श्यामसिंह जाट, सवाईमाधोपुर निवासी गोविन्द प्रसाद शर्मा, गोमती कॉलोनी निवासी नारायण लाल शर्मा व हरीप्रसाद शर्मा को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो