scriptकरौली में जैक लगाकर उठा दिया मकान, पानी भराव से निजात मिलेगी | First use in Karauli | Patrika News

करौली में जैक लगाकर उठा दिया मकान, पानी भराव से निजात मिलेगी

locationकरौलीPublished: Sep 21, 2018 11:31:24 pm

Submitted by:

vinod sharma

Patrika की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi

First use in Karauli

करौली में जैक लगाकर उठा दिया मकान, पानी भराव से निजात मिलेगी

करौली. यहां तीन बड़ के समीप सडक़ बनने से नीचे हो गए एक मकान को जैक लगाकर ऊपर उठाना शुरू किया गया है। करौली में यह प्रयोग पहली बार होने से लोगों के लिएकौतूहल बन गया। मनाखुर निवासी बैंक प्रबंधक श्रीनिवास मीना ने तीन बड़ के समीप मकान निर्माण कराया था। वहां पर सडक़ बनने से मकान सडक़ से नीचे चला गया। इससे मकान में आए दिन पानी भरने की समस्या सामने आ रही थी। इस पर मीना ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र के इंजीनयिरों से सम्मर्क किया, जिनके द्वारा मकान की नींव में जैक लगा कर मकान को ऊपर उठाया जा रहा है। लगभग दो जैक मकान में अभी लगे हुए हैं।
परिजन छत पर शिफ्ट
नीचे के हिस्से को ऊपर उठाने के लिए जैक लगा दिए हैं, जिससे परिजन छत पर शिफ्ट हो गए हैं। परिजनों ने बताया कि मकान में लगातार काम हो रहा है, लेकिन इससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं है।
बदला मौसम, फिर बरसे बादल
करौली. भादो माह में करीब एक पखवाड़े बाद फिर मौसम ने करवट बदली और शुक्रवार दोपहर करीब दस मिनट तक झमाझम बारिश हुई। जिससे सडक़ों पर पानी भर गया। कुछ दिनों से निकल रही तेज धूप से दोपहर को गर्मी का माहौल था, लेकिन बारिश होने के बाद राहत मिली। मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि बारिश की गति में असमानता रही। शहर में हल्की और बाहर बारिश तेज हुई। तीन बड़ के पास कॉलोनी के रास्ते में पानी भर गया।
सडक़ किनारे बबूलों से परेशानी
नादौती. उपखण्ड मुख्यालय से जुड़े विभिन्न मार्गों पर सडक़ के दोनों ओर उगे बबूलों से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती है। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने उपजिला कलक्टर जेपी बैरवा से मिलकर बबूलों को हटवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि नादौती से गढ़मोरा मार्ग पर सलावद, गढखेड़ा, हजारीकाकुआ, रायसनाव गढ़मोरा के पास तथा कैमरी परिक्षेत्र की बाडाबाजिदपुर, जगनकापुरा, कैमरी, मेढेकापुरा, डण्डकापुरा, बाढकैमरी, कस्बा शहर से बागौर, बरदाला, बामौरी सहित अधिकांश सडक़ों के दोनों ओर बबूल काफी उगे हुए हैं, जो कि सडक़ तक आ रहे हैं। जिससे आमने-सामने के वाहन चालकों को दिखाई नहीं देता। कभी भी हादसा हो सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो