scriptपहले रेलमंत्री का स्वागत किया, फिर थमा दिया ज्ञापन | First welcomed railway minister, then handed over memorandum | Patrika News

पहले रेलमंत्री का स्वागत किया, फिर थमा दिया ज्ञापन

locationकरौलीPublished: Nov 30, 2020 09:24:24 am

Submitted by:

Anil dattatrey

First welcomed railway minister, then handed over memorandumस्टेशन के निरीक्षण पर आए रेलमंत्री से ट्रेनों के ठहराव की मांंग

 पहले रेलमंत्री का स्वागत किया, फिर थमा दिया ज्ञापन

पहले रेलमंत्री का स्वागत किया, फिर थमा दिया ज्ञापन

हिण्डौनसिटी. श्रीमहावीरजी आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही हाल ही में कई ट्रेनों के बंद किए ठहराव को फिर से करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। अहिंसा नगरी पहुंचने पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह गुर्जर, विनोद गोयल, ने रेलमंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य महेश चंद्र भंडारी ने श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन पर बंद किए इंटरसिटी एक्सप्रेस व पारसनाथ अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पुन: शुरू कराने का ज्ञापन सौंपा। लोगों ने श्रीमहावीरजी में दर्शनार्थियों की आवक के मद्देनजर ट्रेनों के ठहराव की की मांग की। बेरोजगार युवा संघ राजस्थान के जवान सिंह, राजीव बड़ौदा, बादल सिंह , दिनेश सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने युवाओं को रोजगार देने के लिए नवीन विज्ञप्ति जारी करने तथा प्रक्रियाधीन भर्ती को समय पर पूरा कराने की मांग का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर रेलवे कोटा मंडल के डीआरएम पंकज शर्मा, सीनियर डीसीएम अजयपाल सिंह, तहसीलदार रामकरण मीना, पटवारी वीरेंद्र, स्टेशन अधीक्षक सहित रेलवे के आला अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो