scriptकैलादेवी अभयारण्य बन रहा टाइगर का नया ठिकाना | For the last one year the movement of three Tigers has put the charms | Patrika News

कैलादेवी अभयारण्य बन रहा टाइगर का नया ठिकाना

locationकरौलीPublished: Dec 08, 2017 02:07:22 pm

Submitted by:

vinod sharma

करौली . सवाईमाधोपुर के रणथंभौर और अलवर के सरिस्का सरीखी आबोहवा समेटे कैलादेवी अभयारण्य हमेशा से टाइगर की कमी से जूझता रहा है, लेकिन अब पिछले एक वर्ष स

tigar news,

tiger

करौली . सवाईमाधोपुर के रणथंभौर और अलवर के सरिस्का सरीखी आबोहवा समेटे कैलादेवी अभयारण्य हमेशा से टाइगर की कमी से जूझता रहा है, लेकिन अब पिछले एक वर्ष से तीन टाइगरों के मूवमेंट ने अभयारण्य की आभा में चार-चांद लगा दिए हैं। इस अभयारण्य को तीन टाइगरों ने अपना नया बसेरा बनाया है। इनमें दो नर एवं एक मादा टाइगर है।
यूं तो कैलादेवी अभयारण्य में विचरण करते हुए टाइगर यहां पहुंचते रहे हैं, लेकिन अब तक इनका स्थाई ठिकाना यहां नहीं बन सका था, लेकिन अब टी-७२, टी-९२ एवं टी-८२ यहां लगातार ट्रेक हो रहे हैं, जिनकी वन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है। हालांकि टी-४७ टाइगर यहां से विचरण करते हुए निकल चुका है, लेकिन यहां तीन टाइगरों के लगातार रहने से यहां इनका कुनबा बढऩे की भी आस जगी है। हालांकि अभी इनके ब्रीडिंग करने जैसा कोई मूवमेंट कैद नहीं हो सका है, फिर भी निकट भविष्य में विभाग उम्मीद संजोए हुए है।
नहीं बना कॉरिडोर
सवाई माधोपुर के रणथंभौर से कई टाइगर यहां पहुंचते हैं, जिनकी कैलादेवी अभयारण्य का स्टाफ निगरानी करता है, लेकिन अभी तक किसी भी टाइगर ने इस अभयारण्य में अपना कोरिडोर नहीं बनाया। इस अभयारण्य तक आने के बाद कई टाइगर यहां से वापस रणथंभौर पहुंच चुके हैं, लेकिन अब टी-७२, टी-९२ एवं टी-८२ की यहां कोरिडोर बनाने की संभावना नजर आ रही है।
ग्रामीणों की नजर में आए टाइगर
विभाग का कहना है कि तीनों टाइगर की निगरानी लगातार हो रही है, लेकिन विभाग की गश्त टीम को यह अब तक नजर नहीं आए हैं। इसके उलट अभयारण्य के आसपास बसे गांव के लोगों ने कई बार टाइगर देखा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार टाइगर विचरण करते-करते उन्हें नजर आ जाता है।विभाग का कहना है कि तीनों टाइगर की निगरानी लगातार हो रही है, लेकिन विभाग की गश्त टीम को यह अब तक नजर नहीं आए हैं। इसके उलट अभयारण्य के आसपास बसे गांव के लोगों ने कई बार टाइगर देखा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार टाइगर विचरण करते-करते उन्हें नजर आ जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो