scriptछर्रा-बजरी के खनन से छलनी हो रही गंभीर नदी | ghambhir river ravelled by mining of Pebbles gravel | Patrika News
करौली

छर्रा-बजरी के खनन से छलनी हो रही गंभीर नदी

ghambhir river ravelled by mining of Pebbles gravel.Illegal mining uninterrupted despite Supreme Court’s ban.Not giving attention to meditation
-सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद बेरोकटोक हो रहा अवैध खनन.-जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

करौलीJul 16, 2019 / 10:34 pm

Anil dattatrey

hindaun karauli news

छर्रा-बजरी के खनन से छलनी हो रही गंभीर नदी

पटोंदा.
नदियों से बजरी उत्खनन पर सर्वोच्च न्यायालय की रोक के बावजूद गंभीर नदी से बेरोकटोक बजरी व कंकड़ (छर्रा) की निकासी की जा रही है। अवैध खनन के कारोबार में लिप्त लोगों ने छर्रा और बजरी की खुदाई कर गंभीर नदी के पेटे को छलनी कर दिया है। खुदाई से पेटे में बने गहरे गड्ढ़ों से नदी का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ गया है। ऐसे में चौड़े पाट बहने वाली गंभीर नदी का दायरा सिकुड़ गया है।

रोक थाम के लिए जवाबदेह खनिज विभाग व पुलिस की ढिलाई से गम्भीर नदी में जेसीबी और हाइड्रोलिक मशीनों से पेटे से अवैध बजरी खनन जोरों पर है। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की अनदेखी से अवैध खननकर्ता तडक़े से देर शाम तक सनेट, सनेट का पुरा, नवाजीपुरा गांव के पास गम्भीर नदी में डट बेखौफ हो जेसीबी से नदी के पेटे को चीर रहे हैं। अवैध खनन करने वालों के हौंसले इस कदर बुलंंद हैं कि आम ग्रामीणों के विरोध करने पर वे संबधित अधिकारियों को सुविधा शुल्क देने की बात तक कह देते हैं।
लोगों का आरोप है कि विभाग द्वारा ज्यादा शिकायतें होने पर यदाकदा अवैध खननकर्ताओं पर फौरी कार्रवाई की जाती है। कुछ के ट्रैक्टर ट्रॉली, जेसीबी जब्त कर लेते हैं, लेकिन पुख्ता कार्रवाई किए बिना छोड़ देते हैं। आस पास के सनेट, पटोंदा, सनेट का पुरा, कांदरोली आदि गांवों के ग्रामीणों का आरोप है कि गम्भीर नदी में अवैध खनन पर रोकथाम नहीं की तो नदी का अस्तित्व मिटने के साथ पेटे में गहरी खाई बन जाएंगी। जिससे पानी की आवक होने पर नदी में हादसों की संभावना बढ़ेगी।

धडल्ले से हो रहा बजरी परिवहन
सनेट गांव के पास स्थित गम्भीर नदी से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध बजरी व कंकड़ रेत आदि भरकर लेकर जाते देखे जा सकते हैं। ग्रामीणों ने इन अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। अनदेखी का आलम यह है कि अवैध रूप से बजरी ककड़ों से भर कतार में जाते ट्रैक्टर-ट्रॉलियों ने पुलिस, खनिज और परिवहन विभाग के अधिकारी टोकते नहीं हैं।

करेंगे कार्रवाई
अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर संयुक्त टीम बनी हुई है। संबंधित वन, खनिज व परिवहन विभाग के सहयोग से गंभीर नदी से बजरी व कंकड़ों का खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देवेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी
श्रीमहावीरजी।

Home / Karauli / छर्रा-बजरी के खनन से छलनी हो रही गंभीर नदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो