करौली

कुरीतियों को त्याग शिक्षा पर दें जोर

Give emphasis on education to abandon evils
-हुक्मीखेड़ा में कीर्तन दंगल के समापन कार्यक्रम में बोले वक्ता

करौलीMay 17, 2022 / 10:39 am

Anil dattatrey

कुरीतियों को त्याग शिक्षा पर दें जोर

हिण्डौनसिटी. समीप के हुक्मीखेड़ा गांव में तीन दिवसीय हरी कीर्तन दंगल का समापन सोमवार को हुआ। अंतिम दिन गायन पार्टियों के मेडियाओं ने धार्मिक एवं पौराणिक कथाओं पर आधारित काव्य रचनाओं की प्रस्तुति दी। वहीं वक्ताओं ने कुरीतियों को त्याग कर शिक्षा पर जोर देने की बात कही।

समापन कार्यक्रम में राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेराम गोदारा ने कहा कि शिक्षा ही सामाजिक विकास की सही कुंजी है। इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान दें। युवा जाट समाज चौरासी के अध्यक्ष मोरध्वज पहलवान, सूरजमल फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह तोमर, गुड्डू चौधरी, 26 गांव ब्रांच युवा जाट समाज के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह डागुर ने भी विचार व्यक्त किए। आयोजन कमेटी की ओर से अतिथियों का साफा बंध एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान धूजी राम पटेल, राम भरोसी चौथैया, विजय सिंह डागुर,भगवान सिंह, भगवान सिंह डागुर, मोहन सिंह, बलवीर सिंह, ईश्वर सिंह, चांदराम,मौजूद रहे। मंच संचालन भगत सिंह डागुर ने किया।
कलश यात्रा के साथ प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू
पांच दिन चलेगा अनुष्ठान


सूरौठ. समीप के गांव बाईजट्ट में नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। बैण्ड बाजे के साथ निकली कलश यात्रा से गांव का माहौल भक्ति मय हो गया।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि गांव में आमजन के सहयोग से निर्मित मंदिर में राम दरबार,शिव परिवार, हनुमान जी, चौथमाता व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती माता का प्रतिमा स्थापना की जा रही है। पांच दिवसीय प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभारंभ पर कलश यात्रा निकाली गई। इसमें महिलाएं सिर पर जल कलश रख का भजन गाते हुए चल रही थीं।
गांव के प्रमुख मार्गों से निकल कलश यात्रा नव निर्मित मंदिर पर पहुंची। जहां पंडित सतीश चंद्र शास्त्री सहित पंडितों द्वारा विधि विधान से प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुभारंभ कराया। इस दौरान पूर्व सरपंच मुरारीलाल,सुगर नेता, महेश पंडित, भोपाल शेरवाल और देवी सिंह शेरवाल ,घनश्याम कारीगर, गोपी प्रजापत सहित गांव के गणमान्य मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.