चौबीसा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष महेश चन्द शर्मा ने बताया कि नूपुर शर्मा द्वारा हाल में दिये बयान से उपजे माहौल के कारण उनकी जान को खतरा पैदा हो गया है। अत: प्रधानमंत्री को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। साथ ही धार्मिक उन्माद फैलाने वालोंं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांंग की।
इसी तरह अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिलाध्यक्ष राम पंडा ने तहसीलदार को पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपकर पिछले दिनों एक समाज केआंदोलन के दौरान में ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग की।
इस दौरान संरक्षक भागीरथ शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल कटारा, उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, महामंत्री हरीश चंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रामनिवास शर्मा, पूर्व महामंत्री ओमप्रकाश पाराशर, देवकीनंदन शास्त्री, पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा, भरोसी बाबा, हुक्मीखेड़ा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश पाराशर, राजगिरीश सहारिया, ललित शर्मा, मदनमोहन शर्मा शेरपुर, ब्रह्मानंद शर्मा, पंडित केदार शर्मा, गोविंद प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।
पशु चिकित्सा उपकेन्द्र का उद्घाटन आज हिण्डौनसिटी. समीप के अलीपुरा गांव में नव निर्मित पशु चिकित्सा उपकेन्द्र का उद्घाटन शनिवार को सुबह 10 बजे होगा।
उपकेन्द्र के प्रभारी राधेश्याम देवत ने बताया कि 17 लाख रुपए की लागत से निर्मित पशु चिकित्सा उपकेन्द्र का शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक भरोसी लाल जाटव मुख्य अतिथि एवं पंचायत समिति प्रधान विनोद कुमार व नगरपरिषद सभापति ब्रजेश कुमार विशिष्ट अतिथि होंगे।