करौली

बजरी खनन से बनास नदी को खतरा

 
बजरी खनन से बनास नदी को खतरा
करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र में बहने वाली बनास नदी से बजरी का खनन खूब हो रहा है। जिम्मेदार विभागों के अफसर इस ओर से आंखें मूंदे बैठे हैं। कभी कभी अवैध खनन को रोकने की खानापूर्ति की जाती है।बनास नदी क्षेत्र को बजरी माफिया ने मशीनों से छलनी कर डाला है। इससे नदी का मार्ग ही बदल गया है और जलीय जीवों पर संकट की नौबत है। न्यायालय की रोक के बाद भी करौली जिले में बनास नदी से रोजाना बजरी का अवैध खनन जारी है।

करौलीMay 29, 2022 / 11:57 am

Surendra

बजरी खनन से बनास नदी को खतरा,बजरी खनन से बनास नदी को खतरा,बजरी खनन से बनास नदी को खतरा

बजरी खनन से बनास नदी को खतरा
करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र में बहने वाली बनास नदी से बजरी का खनन खूब हो रहा है। जिम्मेदार विभागों के अफसर इस ओर से आंखें मूंदे बैठे हैं। कभी कभी अवैध खनन को रोकने की खानापूर्ति की जाती है।
बनास नदी क्षेत्र को बजरी माफिया ने मशीनों से छलनी कर डाला है। इससे नदी का मार्ग ही बदल गया है और जलीय जीवों पर संकट की नौबत है। न्यायालय की रोक के बाद भी करौली जिले में बनास नदी से रोजाना बजरी का अवैध खनन जारी है। बनास नदी से सैंकड़ों ट्राली बजरी का रोजाना खनन हो रहा है। अवैध खनन से नदी का अस्तित्व मिट रहा है वहीं जलीय जीवों पर भी खतरा मंडरा रहा है। आसपास के इलाकों में पानी की कमी हो रही है। जलस्रोत सूख चुके हैं। कुओं में पानी नहीं है। एक ओर सरकार की ओर से देशभर में जल संरक्षण अभियान के तहत अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। बरसात के पानी को रोकने के लिए तलाई खुदाई जा रही है, तो कही बांध बनाएं जा रहे हैं। अवैध खनन के लिए जेसीबी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। जिससे नदी का सीना छलनी हो गया है। इसी तरह खनन होता रहा तो आने वाले समय में आसपास के इलाकों में पेयजल संकट और गहरा जाएगा। क्योंकि क्षेत्र में बनास नदी ही सबसे बड़ी नदी है।

चौकियों का भी नहीं खौफ

बजरी का अवैध परिवहन रोकने के लिए कई जगह प्रशासन ने चौकी लगाई हुई है। जिन पर पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन बजरी का अवैध परिवहन करने वालों में कोई खौफ नहीं है। इनमें आरएसी की चौकी कुशालसिंह्सिंह चौरारा, गजराजपाल बड़ौदा , बनास नदी घाटा पुल पर, पवारपुरा, डांडा और सपोटरा थाने की हाड़ौती चौकी, नारौली डांग चौकी लगा रखी है। लेकिन फिर भी बजरी की ट्रॉलियां बेधड़क निकलती है। ग्रामीणों का कहना है कि कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिकता होती है।

यहां हो रहा अवैध खनन

बनास नदी क्षेत्र के पुराघांट बड़पीपड़,श्यामोली घांट, बिलोली व आसपास के इलाकों से रोजाना खनन किया जा रहा है। ट्रॉली चालक श्यामोली से बजरी भरकर डांगड़ा, एकट, माधोराजपुरा मार्ग से निकल रहे हैं। दूसरा रास्ता शांकड़ा, एकट की झोंपड़ी के रास्ते से माधोराजपुरा मार्ग पर नहर पर होकर जीरोता मार्ग से जाता है। इसी प्रकार तीसरा रास्ता सांकड़ा से मोरेल नदी में होकर गजराजपाल बड़ौदा गांव के रास्ते से गोरधनपुरा होते हुए बजरी ले जाई जाती है। जीरोता- रानेटा मार्ग से रोजाना रानेटा मशावता होते हुए बजरी आसपास के शहरों में जाती है। जहां महंगे दामों पर बिकती है। इसी प्रकार बड़पीपड़, परीत घाट से बजरी भरकर महारो, करारकी, सिमीर, गोरेहार के रास्ते से कांवटी होते गुजर रहे हैं। वही भागीरथपुरा के रास्ते से अडूदा मार्ग पर होकर भी आए दिन बजरी की ट्रॉलियां निकलती है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती।
नाके लगा रखे हैं
एसडीओ अनुज भारद्वाज ने बताया कि हमने अवैध बजरी खनन व परिवहन रोकने के लिए पुलिस को विशेष आदेश दिए हैं। जगह नाके भी लगा रखे हैं।

कार्रवाई की है
थानाधिकारी उदयभानसिंह ने बताया कि इस मामले में उच्चाधिकारियों से बात करें। अवैध बजरी खनन रोकने के लिए पुलिस समय समय पर कार्रवाई करती रहती है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.