scriptजेसीबी से रास्ते का अतिक्रमण किया ध्वस्त | Haba un montn de problemas en el trfico. | Patrika News

जेसीबी से रास्ते का अतिक्रमण किया ध्वस्त

locationकरौलीPublished: Nov 06, 2018 01:16:13 pm

Submitted by:

Jitendra

गोठरा. सपोटरा मुख्यालय के एकट ग्राम पंचायत के खूबपुरा गांव में रानेटा-जीरोता-हाड़ोती मार्ग पर खूबपुरा गांव के ग्रामीणों द्वारा मुख्य सड़क मार्ग के दोनों ओर किए अतिक्रमण को सोमवार को प्रशासन से हटवा दिया। उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण से सड़क पर पानी भर रहा है। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।

karauli

जेसीबी से रास्ते का अतिक्रमण किया ध्वस्त


गोठरा. सपोटरा मुख्यालय के एकट ग्राम पंचायत के खूबपुरा गांव में रानेटा-जीरोता-हाड़ोती मार्ग पर खूबपुरा गांव के ग्रामीणों द्वारा मुख्य सड़क मार्ग के दोनों ओर किए अतिक्रमण को सोमवार को प्रशासन से हटवा दिया। उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण से सड़क पर पानी भर रहा है। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
राजस्थान पत्रिका में इस बारे में समाचार प्रकाशित किया गया था। जिस पर सपोटरा तहसील बुद्धिप्रकाश मीना के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व सानिवि के एईएन रामचरण मीना ने मौके पर अतिक्रमण को हटवा दिया। तहसीलदार बुद्धिप्रकाश ने बताया कि अतिक्रमियों को दुबारा अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत भी दी है।
(निज संवाददाता)
बाजार में अतिक्रमण बना नासूर
गुढ़ाचन्द्रजी. पुलिस व प्रशासन की उदासीनता के कारण कस्बे के बस स्टैण्ड पर हो रहे अतिक्रमण से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बस स्टैण्ड पर एक दर्जन से भी अधिक मूंगफली, सब्जी, फल, टिकिया आदि के ठेले लगे हुए हंै। इससे वाहनों को निकलने में काफी परेशानी होती है। दिन में दो-चार बार जाम लगना भी आम बात हो गई है। बस स्टैण्ड पर ठेले वाले यात्रियों को बैठने नहीं देेते हंै। झगड़ा करने पर उतारु हो जाते हैं। ठेलों के कारण जाम लगने से वाहन चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। दुकानदारों ने जिला कलक्टर को पत्र भेजकर ठेलियों को हटवाने की मांग की है। (नि.सं)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो