हैण्डबॉल के खेलकुंभ का हुआ आगाज, सैकड़ों खिलाड़ी ले रहे भाग
करौलीPublished: Jan 10, 2023 10:36:44 pm
Handball Khel Kumbh started, hundreds of players are participating
देवनारायण बोर्ड व डांग विकास बोर्ड के अध्यक्षों ने किया उद्घाटन
34 वां हैण्डबॉल फैेडरेशन कप


हैण्डबॉल के खेलकुंभ का हुआ आगाज, सैकड़ों खिलाड़ी ले रहे भाग
श्रीमहावीरजी.यूरोपीय देशों के खेल हैण्डबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का मंगलवार को रंगारंग कार्यों के बीच आगाज हो गया। भारतीय हैण्डबॉल संघ के 34 वीं फैडरेशन के कप का मुख्य अतिथि देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह आवाना व समारोह अध्यक्ष डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष लाखनसिंह कटकड़ ने उद्घटन किया। प्रतियोगिता में 100 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्लेयर्स के साथ देशभर से 17 टीमें भाग ले रहीं हैं।
मुख्य अतिथि जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि प्रतियोगिताओं से खेल प्रतिभाएं निखरती है। फैडरेशन कप के आयोजन से निश्चित तौर पर क्षेत्र के खिलाड़ी जिला व प्रदेश के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे देवनारायण बोर्ड के माध्यम से क्षेत्र में खेल सुविधाएं विकसित करने का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में राजकीय महाविद्यलय खुलवाने का आश्वासन दिया। डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष लाखन सिंह ने कहा कि खेलों में श्रीमहावीरजी प्रगति कर रहा है। खिलाडियों के खेल सुविधाएं मुहैया कराने में सदैव तत्पर हैं। इससे पहले समारोह में अतिथियों का राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में राजस्थान हैंडबॉल संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे, भारतीय हैंडबाल संघ के महासचिव डॉ तेजराज सिंह, राजस्थान हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष हरीश धनदेव, प्रदेश सचिव यश प्रताप सिंह ने देशभर से आए महिला-पुरुष हैण्डबॉल खिलाडियों को सम्बोधित किया। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्रीमहावीरजी में संचालित कृपा बाबा हैंडबॉल अकादमी से खेल कोटे में हर वर्ष 5 खिलाडिय़ों का भारतीय सेना में चयन किया जाएगा। समारोह में हिण्डौन नगर परिषद सभापति ब्रजेश कुमार जाटव, श्रीमहावीरजी प्रधान राजेश कुमारी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व पंच पटेल मौजूद रहे।