scriptकरौली नगर की राह में गूंजा हरे रामा-हरे कृष्णा | Hare Rama-Hare Krishna reverberates in Karauli city | Patrika News

करौली नगर की राह में गूंजा हरे रामा-हरे कृष्णा

locationकरौलीPublished: Nov 12, 2019 08:09:25 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

रौली. अक्षय नवमीं के बाद कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को एक बार फिर शहर की राहें अल सुबह हरे रामा हरे कृष्णों के स्वरों से गुंजायमान हो उठी।

करौली नगर की राह में गूंजा हरे रामा-हरे कृष्णा

करौली नगर की राह में गूंजा हरे रामा-हरे कृष्णा

करौली. अक्षय नवमीं के बाद कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को एक बार फिर शहर की राहें अल सुबह हरे रामा हरे कृष्णों के स्वरों से गुंजायमान हो उठी। मौका था आराध्य भगवान श्रीराधा मदनमाहनजी महाराज की नगरपरिक्रमा का।
दिलीप शर्मा ने बताया कि सुबह मदनमोहनजी की मंगला आरती के बाद सिंह पौर से नगरपरिक्रमा शुरू हुई। जो बैठा हनुमान, मेला गेट, अम्बेडकर सर्किल, गोमती कॉलोनी, कलक्ट्रेट सर्किल, हाथीघटा, बस स्टैण्ड, जगदम्बा लॉज होते हुए वापस मदनमोहनजी मंदिर पहुंची।
इस दौरान श्रद्धालु हरे रामा- हर कृष्णा का कीर्तन करते हुए चल रहे थे। इस दौरान भूर सिंह माली, जीतू, सुरेश शुक्ला,आशीष कौशिक, कौशलेंद्र चतुर्वेदी, वीरेन्द्र एडवोकेट, रमाकान्त एडवोकेट, मुकेश शर्मा, गोवर्धन गुप्ता दिलीप शर्मा सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे।
गौरतलब है कि भगवान मदनमोहनजी के प्रति लोगों की अट्टू आस्था है और प्रतिवर्ष अक्षय नवमीं पर नगरपरिक्रमा की जाती है, जिसमें सैंकड़ों लोग शामिल होते हैं। इस परिक्रमा के जरिए शहर के सैंकड़ों मंदिरों की भी परिक्रमा हो जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो