करौली

सद्भावना रैली में नहीं दिखा सामंजस्य

Harmony did not show in the Sadbhavana rally.Beginning and ending with choice. Rally organized to give the message of unity in all society. मनमर्जी से हुई शुरुआत और समापन सर्व समाज में एकता का संदेश देने के लिए रैली का आयोजन

करौलीNov 16, 2019 / 12:34 pm

Anil dattatrey

सद्भावना रैली में नहीं दिखा सामंजस्य

हिण्डौनसिटी. सर्वसमाज में एकता का संदेश देने के लिए पुलिस व प्रशासन की ओर से शुक्रवार को निकाली गई सद्भावना रैली में ही सामंजस्य नजर नहीं आया। पुलिस के निर्देशन में निकाली गई सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों की रैली अलग अलग स्थानों से शुरू होकर अलग-अलग स्थानों पर सम्पन्न हो गई।
जबकि सामूहिक रुप से निकाली जाने वाली रैली के शुभारंभ के लिए राउमावि का खेल मैदान निर्धारित किया गया था। जहां रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए एसडीओ सुरेश कुमार यादव इंंतजार करते रह गए। जबकि डीएसपी श्योराजमल मीणा ने बस स्टैण्ड पर ही रैली का समापन करवा दिया। हालांकि बाद में डीएसपी हाईस्कूल पहुंचे और आधी-अधूरी रैली को हरी झंडी दिखा खानापूर्ति की गई।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना पखवाड़ा के तहत सरकार के निर्देश पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सर्वसमाज में एकता का संदेश देने के लिए स्कूली बच्चों के साथ सामूहिक सद्भावना रैली निकाली जानी थी।
लेकिन नई मंडी थाना पुलिस ने क्षेत्राधिकार में आने वाले एएमपीएस, डिवाईन एंजिल्स स्कूल व ऑक्सफोर्ड स्कूल के बच्चों के साथ विधायक भरोसीलाल जाटव के आवास के सामने से रैली प्रारंभ की। जो तहसील मोड, बयाना मोड़, चौपड़ होकर रोडवेज बस स्टेण्ड पहुंची। जहां डीएसपी श्योराजमल मीणा, थानाप्रभारी रामरूप मीणा व यातायात प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ने रैली का समापन कर दिया। इसके बाद बच्चों को बसों में बिठा घरों के लिए रवाना कर दिया गया।
इसी प्रकार कोतवाली थाना पुलिस द्वारा गांधी एकेडमी स्कूल के बच्चों के साथ झारेड़ा रोड से रैली की शुरुआत की गई। जो निर्धारित हाईस्कूल मैदान में पहुंची। जहां से सामूहिक सद्भावना रैली की शुरुआत होनी थी। कुछ देर बाद डीएसपी बस स्टैण्ड पर रैली संपन्न करने के बाद हाईस्कूल पहुंचे।
जहां बाद मेें एसडीओ, डीएसपी, कोतवाल परभातीलाल, प्रधानाचार्य प्रतिभा सिंह व एबीईओ दयाल सिंह ने हरी झंडी दिखा आधी-अधूरी रैली को रवाना किया। जो कोर्ट रोड, बयाना रोड होकर उपखंड कार्यालय पहुंची।

Home / Karauli / सद्भावना रैली में नहीं दिखा सामंजस्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.