scriptअपनाघर फिर बना मददगार…नवनिर्मित भवन में बनाया आइसोलेशन वार्ड | Helpful to rebuild our home ... Isolation ward built in newly construc | Patrika News

अपनाघर फिर बना मददगार…नवनिर्मित भवन में बनाया आइसोलेशन वार्ड

locationकरौलीPublished: Mar 27, 2020 03:18:18 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Helpful to rebuild our home … Isolation ward built in newly constructed building
अस्पताल में बांटे भोजन के पैकेट

अपनाघर फिर बना मददगार...नवनिर्मित भवन में बनाया आइसोलेशन वार्ड

अपनाघर फिर बना मददगार…नवनिर्मित भवन में बनाया आइसोलेशन वार्ड

हिण्डौनसिटी. कोरोना के कारण हुए लॉक डाउन में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती रोगी व उनके परिजनों के लिए अपनाघर सेवा संस्थान फिर मददगार साबित हुआ।

बुधवार रात को 150 रोगी व उनके परिजनों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करा अपनाघर पदाधिकारियों ने मानव धर्म निभाया, तो वहीं क्यारदाकलां गांव के पास महवा रोड़ पर बना नवनिर्मित भवन कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड के लिए प्रशासन के सुपुर्द किया है।
अध्यक्ष राकेश गोयल व सचिव ललित शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन के कारण हॉस्पीटल के आसपास व शहर में होटल एवं रेस्टोरेंट बंद होने से रोगी व उनके परिजनों को परेशानी आ रही है। उनकी इस परेशानी के मद्देनजर आश्रम में भोजन के पैकेट तैयार कराने के बाद अस्पताल में भर्ती रोगी व परिजनों को वितरित कराए गए।
उन्होंने बताया कि आश्रम नए भवन को कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए प्रशासन को सुपुर्द कर दिया है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश मीना, पीएमओ डॉ. नमोनारायण मीना ने भवन में बनाए गए 100 पलंग के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो