scriptयहां पति की मौत पर पत्नी हिरासत में,प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का संदेह,प्रेमी को तलाश रही पुलिस | Here, wife detained on husband's death, suspicion of murder due to lov | Patrika News

यहां पति की मौत पर पत्नी हिरासत में,प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का संदेह,प्रेमी को तलाश रही पुलिस

locationकरौलीPublished: Feb 23, 2019 09:58:28 pm

Submitted by:

vinod sharma

rajasthan patrika hindi news.com

 Here, wife detained on husband's death, suspicion of murder due to love affair, police looking for lover

यहां पति की मौत पर पत्नी हिरासत में,प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का संदेह,प्रेमी को तलाश रही पुलिस


गुढ़ाचन्द्रजी/करौली. नादौती थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी द्वारा पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने प्राथमिक जांच में इस तरह की आशंका जताते हुए पत्नी को हिरासत में लिया है और प्रेमी की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी है।
नादौती के थाना प्रभारी भंवरलाल ने बताया कि मृतक ३५ वर्षीय जितेन्द्र पुत्र जोरसिंह राजपूत है। इस मामले की प्राथमिकी मृतक के भाई रामसिंह ने दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि शुक्रवार रात जितेन्द्र खाना खाकर सोया था। रात 1 बजे मृतक की भाभी पप्पी ने फोन कर उसे जानकारी दी कि जितेन्द्र घर के बाहर पड़ा हुआ है।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जितेन्द्र को लेकर चिकित्सालय पहुंची जहां उसे मृत बताया गया। इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया। शनिवार सुबह टोडाभीम वृत्ताधिकारी कमल कुमार व थानाप्रभारी भंवर ने पोस्टमार्टम कराया।
पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस ने सुबह शव पर निशान देखे तो हत्या को संदेह हुआ। परिजनों ने भी पुलिस से जितेन्द्र की हत्या की आशंका जताई है। मृतक के भाई रामसिंह ने मौत को लेकर पत्नी रीतू कंवर पर संदेह जताया है। इस पर पुलिस ने मृतक की पत्नी रीतू कंवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
थानाप्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी और प्रेमी द्वारा मिलकर हत्या करने की कहानी सामने आरही है। पत्नी से पूछताछ चल रही है और प्रेमी की तलाश की जा रही है।
हत्या का आरोपी रिमाण्ड पर
मासलपुर. प्रेमिका को जंगल में ले जाकर देशी कट्टे से गोली मार हत्या के आरोपी छैंडकापुरा निवासी शेरसिंह मीना को पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे २ दिन के लिए रिमाण्ड पर सौंपा है। थानाधिकारी श्रवण कुमार पाठक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने घटना के बाद थाने में आत्म समर्पण कर दिया था। पुलिस के समक्ष हत्या की बात स्वीकार करने पर आरोपी प्रेमी युवक को गिरफ्तार किया था। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से हत्या के उपयोग में लिए हथियार व कारतूस के सम्बन्ध में जानकारी ली जाएगी।
हत्या का आरोपी रिमाण्ड पर
मासलपुर. प्रेमिका को जंगल में ले जाकर देशी कट्टे से गोली मार हत्या के आरोपी छैंडकापुरा निवासी शेरसिंह मीना को पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे २ दिन के लिए रिमाण्ड पर सौंपा है। थानाधिकारी श्रवण कुमार पाठक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने घटना के बाद थाने में आत्म समर्पण कर दिया था। पुलिस के समक्ष हत्या की बात स्वीकार करने पर आरोपी प्रेमी युवक को गिरफ्तार किया था। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से हत्या के उपयोग में लिए हथियार व कारतूस के सम्बन्ध में जानकारी ली जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो