script

नौनिहालों ने कागज पर उकेरी विरासत की तस्वीरें

locationकरौलीPublished: Oct 21, 2019 04:50:31 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. हैरिटेज संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्यरत भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटेक के करौली चैप्टर की ओर से यहां एक स्कूल में इण्डिया हैरिटेज क्विज प्रतियोगिता हुई।

नौनिहालों ने कागज पर उकेरी विरासत की तस्वीरें

नौनिहालों ने कागज पर उकेरी विरासत की तस्वीरें

करौली. हैरिटेज संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्यरत भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटेक के करौली चैप्टर की ओर से यहां एक स्कूल में इण्डिया हैरिटेज क्विज प्रतियोगिता हुई।
कार्यक्रम संयोजक किशनपाल यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 विद्यालयों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इसमें श्री कैलादेवी मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय कैलादेवी की टीम विजेता रही। इस विद्यालय की बालिका लक्ष्मी मीणा एवं ईशा मीणा ने लिखित परीक्षा के साथ प्रश्न मंच में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं मां जगदम्बा उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली के विवेक शर्मा एवं प्रभाकर उपाध्याय उपविजेता रहे, जबकि रामस्नेही कीर्तिराम माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के आयुष गर्ग रजत माली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रश्न मंच का संचालन कर रहे इंटेक के विरासत शिक्षा एवं संचार सेवा प्रभाग प्रभारी राजेंद्र दीवान ने प्रतिभागियों से भारत, राजस्थान एवं करौली जिले के हेरिटेज संबंधी प्रश्न पूछ उनका ज्ञान परखा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भारती के जिला व्यवस्थापक केसर सिंह नरूका ने की, जबकि मुख्य अतिथि पूर्व राजपरिवार के सदस्य विवस्वत पाल ने पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर चेतराम मीना, डॉ. पीएन शर्मा, मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य सर्वेश गुप्ता, गोविन्द सिंह सैगर आदि उपस्थित थे। विजेता टीम जोधपुर में होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में करौली का प्रतिनिधित्व करेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो