scriptअरे!ये क्या हुआ, ट्रॉली से टूट दुकान की शटर पर चढ़ा ट्रेक्टर | Hey What happened, the trolley broke the shop's shutter tractor | Patrika News

अरे!ये क्या हुआ, ट्रॉली से टूट दुकान की शटर पर चढ़ा ट्रेक्टर

locationकरौलीPublished: Nov 29, 2020 11:49:42 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

Hey! What happened, the trolley broke the shop’s shutter tractor-मण्डावरा रोड़ पर जर्जर सडक़ दे रही दुर्घटनाओं को दावत
 

अरे!ये क्या हुआ, ट्रॉली से टूट दुकान की शटर पर चढ़ा ट्रेक्टर,अरे!ये क्या हुआ, ट्रॉली से टूट दुकान की शटर पर चढ़ा ट्रेक्टर

अरे!ये क्या हुआ, ट्रॉली से टूट दुकान की शटर पर चढ़ा ट्रेक्टर,अरे!ये क्या हुआ, ट्रॉली से टूट दुकान की शटर पर चढ़ा ट्रेक्टर


हिण्डौनसिटी. मण्डावरा रोड पर सीवरेज कार्य के दौरान की गई बेतरतीब खुदाई से जर्जर हुई सडक़ अब दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। सडक़ की मरम्मत नहीं होने से आए दिन गड्ढ़ों में वाहन फंस रहे है और लोग चोटिल हा रहे हंै।
रविवार दोपहर को मंडावरा फाटक के पास सडक़ के बीच हो रहे गड्ढ़े की वजह से अनियंत्रित हुआ एक ट्रेक्टर बजरी से भरी ट्रॉली से अलग हो गया। इस दौरान चालक ने तत्परता दिखाई और स्टेयरिंग मोड़ कर चलते ट्रेक्टर से कूद गया। जिससे ट्रेक्टर सडक़ किनारे एक दुकान की शटर से टकरा रूक गया। इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

दुकानदार ओमप्रकाश नारेड़ा, जगदीश, पंकज जैन, अरुण चौधरी ने बताया कि बजरी से भरा ट्रेक्टर-ट्रॉली नई मंडी की ओर से मंडावरा फाटक की ओर जा रहा था। रास्ते में एक मैरिज होम के पास सीवरेज कार्य के दौरान जर्जर हुई सडक़ के कारण ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया। जिससे ट्रेक्टर और ट्रॉली को जोडने वाला बैक हॉल टूट गया। जिससे बजरी से भरी ट्रॉली सडक के बीच गड्ढ़े में फंसी रह गई तो वहीं ट्रेक्टर सडक़ किनारे एक दुकान की शटर से जा टकराया।
गनीमत रही कि घटना के वक्त वहां कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। लोगों ने जर्जर सडक़ की मरम्मत नहीं होने पर स्थानीय प्रशासन की नाकामी बताया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो