करौली

अस्पताल में गूंंजा जयकारा, पूजे धन्वंतरी देव

www.patrika.com/rajasthan-news/-उतारी आरती, बांटा प्रसाद

करौलीNov 05, 2018 / 10:46 pm

Anil dattatrey

अस्पताल में गूंंजा जयकारा, पूजे धन्वंतरी देव

हिण्डौनसिटी.
दीपोत्सव के पहले दिन निरोग व सेहतमंद जिंदगी का कामना से आरोग्य देव धन्वंतरी का पूजन किया गया। क्षेत्र के आयुर्वेद औषाधालयों में आयुर्वेद चिकित्सकों ने धन्वंंतरी देव औषधों को पूजन किया गया। उपखण्ड मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय स्थित एक छत नीचे आयुर्वेद चिकित्सालय में धन्वंतरी देव का पूजा किया गया।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नमोनारायण मीणा ने मुख्य यजमान के रूप में धन्वंतरी देव के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। तथा माल्यार्पण कर रोली-मौली से पूजन किया। औषध निर्माण उपकरण खरल व संजीवनी वटी का भी पूजन किया। आयुर्वेेद चिकित्सा प्रभारी वैद्य प्रमोद कुमार शर्मा व विनोद शांडिल्य सहित अन्य ने भगवान धन्वंतरी का विधि विधान से पूजन किया। पूजा कार्यक्रम में आयुर्वेद व एलोपैथी चिकित्सकों ने चिकित्सा के जनक भगवान धन्वतंंरी का आरती का गायन किया। साथ ही आरोग्य देव के जयकारे लगाए। कार्यक्रम में वैद्या राजेश कुमारी जैन, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. मनमोहन शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक कमलेश वशिष्ठ, शिवदयाल शर्मा, रमेशचं शर्मा आदि मौजूद थे। पूजा के समापन पर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।

श्रीमहावीरजी. धनतेरस पर सोमवार को धन्वंतरी जयंती को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के श्री महावीर जैन आयुर्वेदिक औषधालय में भगवान धन्वंतरि की पूजा विधान कर अर्चना की गई ।
आयुर्वेद चिकित्सक के के शर्मा ने बताया कि भगवान धन्वंतरि आयुर्वेद के उपासक देश में आयुर्वेदिक दवाओं के उपयोग से मानव जगत पर एलोपेथी चिकित्सा के दुष्प्रभावों से बचाया जा सकता है। आयुर्वेदिक दवाएं मानव शरीर पर सकारात्मक प्रभाव देती हैं। ऐसे में व्यक्ति को यथासंभव आयुर्वेदिक दवाओं का उपयोग करना चाहिए। इस मौके पर प्रबन्धक नेमि कुमार पाटनी, विशेषाधिकारी संगीता जैन ,अमित जैन , वैद्य प्रमोद जैन, जयगोविंद शुक्ला ,जयप्रकाश जैन, पूर्व सरपंच दर्शन सिंह गुर्जर , राजेश सेन भागवत राय गजेन्द्र शर्मा, वीरेंद्र सिंह , बिजेंद्र वकील सहित सेकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Home / Karauli / अस्पताल में गूंंजा जयकारा, पूजे धन्वंतरी देव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.