scriptसीएम की सभा के लिए विद्यालय की चारदीवारी तोड़ कर भूले अधिकारी | hindaun hindi news karauli rajasthan | Patrika News

सीएम की सभा के लिए विद्यालय की चारदीवारी तोड़ कर भूले अधिकारी

locationकरौलीPublished: Sep 19, 2018 12:32:00 am

Submitted by:

Anil dattatrey

www.patrika.com/rajasthan-news/
प्रधानाचार्य ने पीडब्ल्यूडी व नगरपरिषद को पत्र लिख याद दिलाया निर्माण का वादा

hindaun karauli news

सीएम की सभा के लिए विद्यालय की चारदीवारी तोड़ कर भूले अधिकारी

हिण्डौनसिटी. गौरव यात्रा के दौरान 17 अगस्त को होने वाली मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए तोड़ी गई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी की एक माह बाद मरम्मत नहीं हो सकी है। इससे विद्यालय परिसर में दिनभर आवारा जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है। अब विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रतिभा शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व नगरपरिषद के आयुक्त को पत्र लिखकर वादा याद दिला तोड़ी गई चारदीवारी की मरम्मत कराने की मांग की है।

प्रधानाचार्य ने बताया कि गौरव यात्रा के दौरान विद्यालय के खेल मैदान में 17 अगस्त को मुख्यमंत्री वसुंधराराजे की जनसभा होनी थी। जनसभा में भीड़ के प्रवेश और निकास के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग व नगरपरिषद द्वारा मुख्य द्वार के समीप व कोर्ट रोड पर दो आपातकालीन गेट बनाने के लिए विद्यालय की चारदीवारी को तोड़ा गया था। प्रभारी मंत्री जसवंत यादव, सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक व पंचायत राज विभाग मंत्री राजेन्द्र राठौड समेत कई भाजपा के कई वरिष्ठ नेता व प्रशासनिक अधिकारियों ने सभा स्थल का जायजा लिया था। पीडब्ल्यूडी व नगरपरिषद के अधिकारियों ने भी जनसभा के तुरंत बाद ही तोड़ी गई चारदीवारी की मरम्मत कराने का भरोसा दिलाया था। लेकिन एक माह गुजरने के बाद भी जिम्मेदार विभागों ने टूटी हुई चारदीवारी की सुध नहीं ली है। प्रधानाचार्य ने बताया कि चारीदवारी टूटी होने से विद्यालय को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। दिनरात आवारा जानवर व समाजकंटकों का जमावड़ा लगा रहता है। पशु खेल मैदान की हरियाली को चट कर रहे हैं। वहीं दो माह पूर्व किए गए पौधरोपण को भी नष्ट कर दिया है। स्थिति यह है कि समाजकंटक मैन हॉल के लोहे के ढक्कनों को चुरा कर ले जा चुके है।
चिकित्सालय के विकास के लिए पारित किए प्रस्ताव
आरएमआरएस की बैठक
हिण्डौनसिटी. राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरफूल बैरवा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चिकित्सालय के विकास के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए।
पीएमओ डॉ. नमोनारायण मीणा ने बताया कि आरएमआरएस की बैठक में चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्ड लगाने, दवाईयों के लिए आयरन प्लेट व रैक खरीदने, चिकित्सक, कम्पाउंडर समेत सभी कर्मचारियों के पहचान-पत्र बनवाने, छायादार पौधारोपण कर ट्री गार्ड लगाने, अग्निशमन यंत्र, डीप फ्रिज खरीदने, आपातकालीन चिकित्सक कक्ष में एसी लगाने, बैठकों के प्रभारी प्रदर्शन के लिए प्रोजेक्टर व लेपटॉप खरीदने, आठ सीसीटी कैमरे लगाने, चार वार्ड बॉय लगाने, चिकित्सकों के लिए लॉकर्स बनवाने, गंभीर रोगी व शव को पहुंचाने के लिए एम्बुलेन्स की व्यवस्था करने, प्रतीक्षा हॉल मे कुर्सी लगाने समेत कई विकास के प्रस्ताव लिए गए।
मैं भर के लाऊं क्या पानी-
बैठक के दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उमेश गुप्ता ने चिकित्सालय में चिकित्सक व प्रशिक्षु नर्सिंग छात्र-छात्राओं के लिए पेयजल की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शुद्ध पानी के इंतजाम नहीं होने से चिकित्सकों को कैंपर खरीदने पड़ते है। जबकि प्रशिक्षु नर्सिंग विद्यार्थी पानी के लिए इधर-उधर भटकते हंै। इस पर पीएमओ मीणा ने कहा कि चिकित्सालय में आरओ लगा हुआ है। अब पानी भी मैं ही भर कर लाऊं क्या। चर्चा के दौरान सीएमएचओ की मौजूदगी में ही बीसीएमओ व पीएमओ के बीच गर्मा गरम बहस हुई। बैठक में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लज्जारानी अग्रवाल, रामेश्वर धाकड, विजयकुमार पांडे, डॉ. श्याम सिंघल, डॉ. जेपी मीणा आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो