scriptचौबीसा क्षेत्र में आए चम्बल का पानी, निर्वाध मिले बिजली | hindaun hindi news karauli rajasthan | Patrika News

चौबीसा क्षेत्र में आए चम्बल का पानी, निर्वाध मिले बिजली

locationकरौलीPublished: Sep 17, 2018 11:20:06 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

www.patrika.com/rajasthan-news/
 
‘जन एजेंडा 2018-23’ बैठक
 
 
 
 

 hindaun karauli news

चौबीसा क्षेत्र में आए चम्बल का पानी, निर्वाध मिले बिजली

हिण्डौन . विधानसभा क्षेत्र की प्राथमिकताएं व जरुरतें तय करने के लिए पत्रिका की पहल ‘जन एजेंडा २०१८-२३’ के तहत सोमवार को हिण्डौन विधानसभा क्षेत्र के सूरौठ कस्बे में जन एजेंडा बैठक हुई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से चर्चा की गांवों की जरुरतों मंथन किया। इस दौरान लोगों ने एकराय में चम्बल नदी का पानी लिफ्ट के जरिए पांचना से जगर बाध लाकर चौबीसा क्षेत्र सहित तहसील समूचे गांवों को सिंचित करने के मुद्दे को विधानसभा क्षेत्र ही नहीं जिले के जन एजेडे में शामिल करने पर जोर दिया। वहीं गांवों में निर्वाध बिजली आपूर्ति की जरुरत बताई।

इंदिरा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई बैठक में लोगों ने जाति और दलगत भावना से ऊपर उठ कर लोगों ने आगामी पांच साल में विकास के लिए जन एजेंड़ा पर सुझाव दिए। जिला परिषद सदस्य रहे नत्थूसिंह राजावत ने कस्बे के विस्तार को देखते हुए तहसील कार्यालय खुलवाने व निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए १३२ केवी जीएसएस स्थापित कराने की जरुरत बताई। डॉ. प्रभूदयाल सिंघल ने सामुदायिक चिकित्साल में क्रमोन्नत अस्पताल के दर्जे के मुताबिक चिकित्सकों को पदस्थापन की बात कही, ताकि लोगों को जरा सी जटिलता होने पर हिण्डौन व भरतपुर जाना नहीं पड़े। आयुर्वेद विभाग के सेवानिवृत अतिरिक्त निदेशक डॉ. घनश्याम शर्मा ने गांवों में आयुर्वेद चिकित्सा को क्रमोन्नत कर सूरौठ तक अ-श्रेणी आयुर्वेद चिकित्सालय खुलवाने की बात कही। किसान अमरसिंह मीणा ने कस्बे में कृषि महाविद्यालय खुलवाने व खेल स्टेडियम बनवाने को प्राथमिकता देने की बात की। सत्येन्द्र जाटव ने शहर की भांति सूरौठ में भी आगामी ३० वर्षों का मास्टर प्लान बनवाने की बात कही, ताकि सडक़, जल निकासी आदि की समस्याओं से पहले ही निवटा जा सके। समाज सेवी राजीव शुक्ला में रीको के अलावा गांवों में भी औद्योगिक इकाई स्थापित करा रोजगार के अवसर मुहैया कराने को जन एजेंड़ा में शामिल करने की बात कही।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष भोलेशंकर शर्मा ने कस्बे में बस स्टैण्ड व विभिन्न मार्गो पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाने के साथ सडक़ों की चौड़ाई बढ़ाने की बात कही। विजयवाला शर्मा ने डांग क्षेत्र को सडक़ों से जोडऩे व सूरौठ को शहरी निकाय का दर्जा देने की बात कही। बैठक में पुरुषोत्तम बंशीवाल , रहमुद्दीन खान, दौलत सिंह मीणा, प्रमोद कुमार, वेदप्रकाश शर्मा, रामसिंह , गोविंद चतुर्वेदी, सरपंच विशन कोली, महबूब खान, राजवीर सिंह, चंद्रभान सिंह, टीकाराम शर्मा आदि ने चर्चा में भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो