करौली

पांच स्कूलों के 300बच्चों को बांटे वस्त्र

www.patrika.com/rajasthan-news/
मुम्बई व बिहार के भामाशाहों ने दिया सहयोग

करौलीSep 21, 2018 / 11:15 pm

Anil dattatrey

पांच स्कूलों के 300बच्चों को बांटे वस्त्र

हिण्डौनसिटी. खरेटा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को क्षेत्र के करीब आधा दर्जन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को वस्त्र वितरण किया गया।
सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन से शुरु हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ताराचंद जाटव ने शिक्षा से समाज व देश का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए वैसे तो सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है, लेकिन उनकी उच्च शिक्षा में भामाशाहों को सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुम्बई के भामाशाह शैलेन्द्र जैन ने कहा कि जीवन का सफर बेहद कठिन है, लेकिन अगर मानव का स्वभाव सरल हो जाए जो जिंदगी आसान हो जाती है।
उन्होने महिला शिक्षा को बढावा देने के साथ ही क्षमा वचनों को जीवन में ढालने की बात कही। प्रधानाचार्य रत्तीराम जाटव ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय समेत पोंछडी, झिरना, खोहरा, कोटवास व वमनपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के करीब ३०० छात्र-छात्राओं को वस्त्रों का वितरण किया गया। इस दौरान बिहार के भामाशाह दिनेश शर्मा, रमेश, अंकुर जैन, शेरसिंह व संजय जैन समेत कई लोग मौजूद थे।
सेना में चयनित अभ्यर्थियों का किया सम्मान
हिण्डौन सिटी.अवस्थी डिफेंस एकेडमी में अध्ययनरत युवाओं का भारतीय सेना में चयन होने पर गत दिवस सम्मान समारोह हुआ। इसमें संस्था प्रतिनिधियों ने चयनित अभ्यर्थियों का स्मृति चिह्न प्रदान का सम्मान किया।

संस्था निदेशक मोनू अवस्थी ने बताया कि कार्यक्रम में अशोक छाबड़ी निवासी कपूरा ढहर, श्याम सिंह गुर्जर निवासी ढहर,वीरेंद्र बैंसला निवासी मठ गुरजा का भारतीय सेना में चयन हुआ है। संस्था परिसर में हुए कार्यक्रम में सभी चयनित विद्यार्थियों को शील्ड व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के होनहारों के लिए अवस्थी डिफेंस ने एक नया आयाम दिए हंै। इस दौरान,जीके विशेषज्ञ बीके अवस्थी, डॉ. जैमिनी, सत्येंद्र, नरेंद्र कुलदीप, मनोज कुमार, शशिकांत, भगवान,सोनू, नूतन चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

Home / Karauli / पांच स्कूलों के 300बच्चों को बांटे वस्त्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.