scriptतेज रफ्तार में भिडी दो बाइक, एक की मौत दो घायल, एक जा रहा था गोर्वधन,तो दूसरा मित्र के साथ ससुराल | hindaun hindi news karauli rajasthan | Patrika News

तेज रफ्तार में भिडी दो बाइक, एक की मौत दो घायल, एक जा रहा था गोर्वधन,तो दूसरा मित्र के साथ ससुराल

locationकरौलीPublished: Sep 22, 2018 10:14:47 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

www.patrika.com/rajasthan-news/
 
राहगीरों ने एम्बुलेंस बुला, पहुंचाया अस्पताल, दोनों घायल जयपुर रैफर

 hindaun karauli news

तेज रफ्तार में भिडी दो बाइक, एक की मौत दो घायल, एक जा रहा था गोर्वधन,तो दूसरा मित्र के साथ ससुराल

हिण्डौनसिटी. करौली रोड पर ऊंचेकापुरा के पास शनिवार दोपहर दो बाइकों में हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए। एम्बुलेन्स 108 द्वारा उन्हें राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां से दो युवकों को जयपुर रैफर कर दिया तथा मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक बिजली खां का चौक निवासी आशु सिंघल (29) पुत्र मुकेश महाजन है।

कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक चूड़ी बाजार में चूड़े की दुकान करने वाला आशु दुकान पर काम करने वाले वैद्यवाड़ा निवासी लोकेश माली व जितेन्द्र माली के साथ बाइक से उसकी ससुराल करौली जा रहा था। वहीं दूसरी बाइक पर सवार रलावता निवासी दीनदयाल शर्मा गोवर्धनजी दर्शन करने जा रहा था। रास्ते में ऊंचेकापुरा के पास स्थित बजरी नाके पर दोनों बाइकों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लोकेश व दीनदयाल गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेन्स ने उन्हें चिकित्सालय पहुंचाया। जहां मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। तथा घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया।

शव में हलचल हुई तो दौड़े चिकित्सक-
ड्यूटी चिकित्सक अजय गुप्ता द्वारा आशु को मृत घोषित करने के बाद पोस्टमार्टम के इंतजार में शव मुर्दाघर के बाहर एम्बुलेन्स में रखा हुआ था। उसी दौरान परिजनों ने शव में हलचल महसूस की। बदहवास परिजनों ने दौडक़र इसकी सूचना एमओटी में जाकर दी। मृतक के जिंदा होने की संभावना में डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. रामराज मीणा, नर्सिंगकर्मी राजीव उपाध्याय, अखिलेश मंगल समेत कई चिकित्साकर्मी एम्बुलेन्स की ओर दौड़े। आनन-फानन में मृतक की ईसीजी की गई,लेकिन पुन: जांच के बाद भी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मां-बाप का हुआ बुरा हाल
पुत्र की मौत की सूचना पर चिकित्सालय पहुंचे आशु के पिता मुकेश व मां ममतादेवी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। शव से लिपट कर रोती मां को देख परिजन उसे दिलासा देते नजर आ रहे थे। सूचना पर रिश्तेदार भी चिकित्सालय में जुट गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो