scriptदस बसों के घूमे पहिए, संयुक्त मोर्चा ने निकाली रैली | hindaun hindi news karauli rajasthan | Patrika News

दस बसों के घूमे पहिए, संयुक्त मोर्चा ने निकाली रैली

locationकरौलीPublished: Sep 22, 2018 10:31:03 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

www.patrika.com/rajasthan-news/
हड़तालियों ने तेज किया आंदोलन, अब हर दिन नए अंदाज में विरोध प्रदर्शन , रोडवेज की हड़ताल का छठवां दिन

hindaun karauli news

दस बसों के घूमे पहिए, संयुक्त मोर्चा ने निकाली रैली

हिण्डौनसिटी. विभिन्न मांंगों को लेकर राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा की प्रदेश व्यापी हड़ताल के बीच शनिवार को हिण्डौन आगार की 10 बसें सडक़ों पर उतरी। इधर संयुक्त मोर्चा के हड़ताली रोडवेजकर्मियोंं आंदोलन को तेज करते हुए रैली निकाली तथा हर दिन नए अंदाज में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।

्रप्रदेश संगठन के आह्वान पर १७ सितम्बर से आगार कार्यालय के बाहर धरना दे रोडवेज का चक्काजाम कर कर रहे रोडवेजकर्मियों ने दोपहर में रोडवेज बस स्टैण्ड से आगार कार्यालय तक सरकार के समझौते से मुकरने के विरोध में रैली निकाली। रैली में शामिल एटक, इंटक, बीजेएमएस, सीटू, कल्याण समिति व आरएसटसी रिटायमेंट एप्लाइज एसोसिएशन से सम्बद्ध रोडवेल कर्मी नारे लगाते हुए चौपड़ सर्किल से निकल, झारेड़ा मोड़, बरगमा मोड़ होते हुए आगार कार्यालय के बाहर धरना स्थल पर पहुंचे। जहां रोडवेजकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एसोसिएशन के प्रवक्ता सरदार सिंह बैंसला, सचिव पूरणचंद शर्मा, इंटक नेता बनैसिंह, कल्याण समिति के मुरारीलाल शर्मा, धारासिंह, नरेंद्र सोलंकी, सत्यवीर डागुर सहित अनेक श्रमिक नेताओं ने विचारव्यक्त किए।

मसाल जुलूस आज
एसोसिएशन के सचिव पूरण चंद शर्मा ने बताया कि रोडवेज कर्मियोंद्वारा रविवार शाम को मसाल जुलूस निकाला जाएगा। अगले दिन 24 सितम्बर को धरना स्थल पर सुगह 11 बजे संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक होगी। इसमें आगामी रणनीति तय की जाएगा। 25 सितम्बर को परिवारजनों के साथ संयुक्त मोर्चा द्वारा धरना दिया जाएगा।

तीन मार्गों पर चली बसें-
हिण्डौन आगार के मुख्य प्रबंधक बहादुर सिंह गुर्जर ने बताया कि आगार से सुबह 10 बजे 10 बसों को सडक़ पर उतारा गया। इन बसों को करौली, कैलादेवी, महवा व गंगापुरसिटी मार्ग पर संचालित किया गया।

सडक़ निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हिण्डौनसिटी. चंदीला के जाटव बस्ती में ग्राम पंचायत की ओर से कराए जा रहे इंटरलॉकिंग सडक़ निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्रामपंचायत प्रशासन की सह से ठेकेदार द्वारा निविदा मापदण्ड के मुताबिक निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही निर्माण की गुणवत्ता में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि 26 0मीटर लंबी सडक़ के निर्माण में घटिया स्तर की सीमेंट टाइलों का प्रयोग किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो