scriptग्रामीण और श्रद्धालुओं को मिलेगी हिचकौलों से आजादी | hindaun hindi news karauli rajasthan | Patrika News

ग्रामीण और श्रद्धालुओं को मिलेगी हिचकौलों से आजादी

locationकरौलीPublished: Sep 22, 2018 11:22:42 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

www.patrika.com/rajasthan-news/
विधायक ने किया63 लाख की सडक़ का शिलान्यास

hindaun karauli news

ग्रामीण और श्रद्धालुओं को मिलेगी हिचकौलों से आजादी

हिण्डौनसिटी. इरनियां गांव से हिंगोट तक की मुश्किल डगर पर जाने वाले ग्रामीण व कुट्टीन का बालाजी के दर्शनार्थियों को अब हिचकौलों से आजादी मिलेगी। नवीन ग्रामीण सडक़ योजना के तहत 63 लाख रुपए की लागत से करीब ढाई किलोमीटर लम्बी सडक़ का निर्माण किया जाएगा। विधायक राजकुमारी जाटव ने इरनियां गांव में शनिवार को शिलापट्टिका का अनावरण व शिलान्यास कर सडक़ का निर्माण कार्य शुरू कराया।
विधायक ने कहा कि कच्चा रास्ता होने के कारण इस मार्ग से जुड़े इरनियां, बिनेगा, गांवड़ी, सिकरौदा, हिंगोट समेत कई गांवों के लोगों के अलावा आस्था केन्द्र कुट्टीन का बालाजी जाने वाले श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि लम्बे अर्से से ग्रामीण सडक़ निर्माण की मांग कर रहे थे। जल्द ही सडक़ निर्माण पूरा होने से लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिल सकेगी। विधायक ने कहा कि साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में शहर के साथ गावों के चहुमुंखी विकास पर जोर दिया गया है। क्षेत्र में सडक़, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा समेत सभी मूलभूत जरूरतों का ध्यान रखा गया। वर्षों से पक्की सडक़ों की बाट देख रहे गावों में गौरवपथ, मिसिंग लिंक, नवीन ग्रामीण सडक़ योजना के तहत सडक़ निर्माण कराए गए। इस दौरान दानालपुर सरपंच राजबहादुर जाटव, भाजपा एसटी मोर्चा के जगदीश मीणा, निजी सचिव ओपी चौधरी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
जनसहभागिता बैठक में नशे का कारोबार रोकने की मांग
हिण्डौनसिटी . समीपवर्ती फैलीपुरा गांव में शनिवार को सदर थाना पुलिस की ओर से जनसहभागिता बैठक आयोजित की गई। जिसमें ग्रामीणों ने क्षेत्र में पनप रहे नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की। वहीं पुलिस ने अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए सहयोग करने की बात कही।
बैठक में थानाप्रभारी लोकेन्द्रसिंह ने कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने समाजकंटकों पर नजर रख पुलिस को सूचना देने की बात कही। ग्रामीण पप्पू मीणा ने अवैध स्मैक की बिक्री रोकने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि स्मैक के नशे के आदी होने से कई युवाओं की अकाल मौत हो चुकी है। इस दौरान हैडकांस्टेबल खेमसिंह, रामी मीणा, नूराशाह, राकेश मीणा, प्रेमराज मीणा, धर्मेश मीणा,राजू गोयल, रामहरी मीणा आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो