करौली

भामाशाहों ने 1025 विद्यार्थियों को बांटी जर्सियां

www.patrika.com/rajasthan-news/
 
 
 
समारोह में कलक्टर अभिमन्यु कुमार, एसडीओ सुरेशचंद बुनकर, डींग के एसडीओ शेरसिंह लुहाडिया व बयाना के एसडीओ जगदीश आर्य ने की शिरकत

करौलीSep 25, 2018 / 12:19 am

Anil dattatrey

भामाशाहों ने 1025 विद्यार्थियों को बांटी जर्सियां



हिण्डौनसिटी. जैन मित्र संघ के तत्वावधान में मुम्बई से आए भामाशाहों द्वारा देहात क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को जर्सियों वितरण की जा रही है। सोमवार को भामशाहों ने शेरपुर व जगर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर कई विद्यालयों के एक हजार 25 छात्र-छात्राओं को जर्सियां वितरत की। कार्यक्रम में कलक्टर अभिमन्यु कुमार, एसडीओ सुरेशचंद बुनकर, डींग के एसडीओ शेरसिंह लुहाडिया व बयाना के एसडीओ जगदीश आर्य ने शिरकत की।
शेरपुर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कलक्टर ने जैन मित्र संघ के गांवों में स्कूली बच्चों को वस्त्र वितरण की पहल को सराहा। कहा कि सभी को वितरण से संभाव भी झलकता है। इस दौरान संघ के शैलेन्द्र जैन ने शेरपुर के राउमावि में अध्ययनरत 375 विद्यार्थियों को जर्सी वितरण किया। जैन ने कहा कि अधिकांशत: भामाशाह आधी सर्दियां निकलने के बाद जर्सियों के वितरण होती है, लेकिन वेे सर्दियां शुरू होने से पहले ही बच्चों को जर्सियां उपलब्ध करा रहे हैं। ताकि गुलाबी सर्दी में भी ठण्ड से बचा जा सके। प्रधानाचार्य रमेश डागुर ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विवेकानंद व भगतसिंह की मूृर्ति स्थापित करने के लिए बाबूलाल क्यारदा ने 31 हजार व शारीरिक शिक्षक वीर बहादुर ने 11 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया। इससे पूर्व विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर जगन भायला, टीकम जाटव, हरगोविन्द, विजेन्द्र, जुगल सहित विद्यालय स्टाफ व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
१० स्कूलों के बच्चों को मिली जर्सी-
राउमावि जगर में भी भामाशाह शैलेंद्र घीया ने 10 स्कूलों के 650 बच्चों को जर्सियां वितरित की। प्रधानाचार्य विकास गुप्ता ने बताया कि राउमावि जगर, उप्रावि वमनपुरा, खींपकापुरा, खुरसटपुरा, हुक्मीखेड़ा, राराशाहपुर के बच्चों को भी जर्सियों का वितरण किया। कार्यकम में भामाशाह घीया ने बच्चों को स्वास्थ्य, नैतिक एवं धूम्रपान निषेध की जानकारी दी गई। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक योगेन्द्र सिंह, राधामोहन शर्मा, सतीश डागुर, प्रदीप शर्मा, जीतेन्द्र जैन, विष्णु शर्मा, प्रधानाचार्य बाबूसिंह बैनीवाल, दिनेश शर्मा, भाजपा महामंत्री केके शर्मा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.