मासलपुर क्षेत्र की भावली ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम बड़ापुरा से दिमनपुरा वाया खेड़ा करीब 3 किमी लिंक रोड का निर्माण कार्य कछुआ चाल से चलने के कारण अधूरा पड़ा हुआ है। सड़क निर्माण कार्य दो साल में भी पूरा नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारे लगा प्रदर्शन किया।
स्थानीय आरटीआई कार्यकर्ता मनीराम मीना ने बताया कि भावली ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम बड़ापुरा से दिमनपुरा वाया खेड़ा रोड की 3 किमी सड़क निर्माण के लिए आरआईडीएफ योजना के तहत 66 लाख रुपए की स्वीकृति 23 मार्च 2020 को जारी हुई थी। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही और विभागीय अनदेखी से 2 वर्ष बाद भी सड़क का निर्माण अधूरा है । इस सड़क का निर्माण कार्य 6 माह में पूरा होना था, लेकिन 2 साल बाद भी बड़ापुरा की ओर से मात्र 300 मीटर एवं दिमनपुरा की ओर 200 मीटर सीसी सड़क का निर्माण कार्य ही किया गया है। ठेकेदार द्वारा दिमनपुरा की तरफ 200 मीटर के सीसी रोड में घटिया सामग्री उपयोग में ली, जिससे सड़क उखडऩे लगी है। सड़क निर्माण कार्य धीमी गति होने के कारण लोगों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। वहीं सड़क की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। यदि बरसात से पहले सड़क निर्माण पूरा नहीं हुआ तो पहले से बनी 500 मीटर की सीसी सड़क भी उखड़ जाएगी और जगह जगह गडïडे हो जाएंगे।
बारिश में होती है ज्यादा परेशानी ग्रामीणों ने बताया कि अधूरे सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण कार्य अधूरा होने से उन्हें आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी बारिश में होती है। जब निर्माण कार्य शुरू किया गया था, तब लोगों को आवागमन की समस्या का समाधान होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस मामले को लेकर दिमनपुरा के शीशराम ठेकेदार, विश्राम, मुनेश, रामप्रसाद आदि ने विभाग के खिलाफ रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने बरसात से पहले निर्माण पूरा कराने की मांग की है।
निर्माण के लिए युवाओं ने किए डिजीटल प्रयास सामाजिक एवं आरटीआई कार्यकर्ता मनीराम मीना ने इस अधूरी सड़क के निर्माण के लिए 26 अप्रेल 2022 को मुख्यमंत्री कार्यालय और जिला कलक्टर करौली को ईमेल किया।
इसके अलावा सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री के निजी सहायक से फोन पर वार्तालाप की। मीना ने बताया कि इस सम्बंध में मंत्री की ओर से अधीक्षण अभियंता करौली से सीधे रिपोर्ट मांगी है।
ठेकेदार पर लगेगा जुर्माना सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता देवेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही से कार्य समय पर पूरा नहीं हुआ है।
इस संबंध में ठेकेदार को नोटिस दिया है। उसे शीघ्र निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कार्य में देरी करने पर उस पर जुर्मान लगाया जाएगा।