करौली

राजस्थान के करौली की भद्रावती में श्रमदान के लिए उठे सैकड़ों हाथ, लौटाएंगे मूल स्वरुप

Hundreds of hands raised for shramdan, returning original form

करौलीJun 14, 2019 / 11:49 am

vinod sharma

राजस्थान के करौली की भद्रावती में श्रमदान के लिए उठे सैकड़ों हाथ, लौटाएंगे मूल स्वरुप


भद्रावती को बचाने के लिए प्रोजेक्ट बनेगा, केन्द्रीय मंत्री को भेजेंगे प्रस्ताव
करौली. राजस्थान पत्रिका के अमृतमं जलम अभियान के तहत करौली की जीवनदायनी भद्रावती नदी को बचाने के लिए सैकड़ों लोग रविवार को सामने आए। चैनपुर ब्रह्रम ऋषि आश्रम के संत महामण्डलेश्वर भगवानदास महाराज व नगरपरिषद सभापति की मौजूदगी में ३0 क्विंटल कचरा नदी से निकाला गया। इस दौरान नगरपरिषद सभापति ने भद्रावती को जयपुर की द्रिव्यवती नदी जैसी तैयार कराने की घोषणा की। इसके लिए क्षमता के अनुसार नगरपरिषद राशि वहन करेगी। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री से मुलाकात का निर्णय भी किया गया। महामंडलेश्वर व सभापति ने फावड़ा चलाकर नदी से गंदगी निकाली, जिसके बाद लोगों ने नदी के किनारों से कचरा निकाला तथा डम्परों में डाला। छोट बच्चे, महिला, पुरुष ने अपनी क्षमता के अनुसार श्रमदान किया, उन्होंने प्लास्टिक की थैलियों को एकत्र कर जलाया। नगरपरिषद की जेसीबी ने कचरे को निकाला तथा डम्परों में डाला। कचरे को नगरपरिषद के कचरा निस्तारण केन्द्र पहुंचाया गया। भद्रावती बचाओ समिति के संयोजक रिद्वीचंद बंसल ने बताया कि सरकार के माध्यम से ही नदी बचेगी। इसके लिए सभापति के साथ जिला कलक्टर व मंत्री से मिलकर प्रोजेक्ट मंजूर कराने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि श्रमदान के बाद भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

आमजन के सहयोग से निखारेंगे भद्रावती को
श्रमदान के बाद लोगों की बैठक हुई, जिसमें नगरपरिषद सभापति राजाराम गुर्जर ने राजस्थान पत्रिका के अमृतमं जलम अभियान की सराहना की। उन्होंने बताया कि नगरपरिषद के अभियंताओं को भद्रावती के संरक्षण का प्रोजेक्ट बनाने के आदेश दिए है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से मिलेंगे। तीन माह के अंदर भद्रावती का नदी को स्वरुप बदला नजर आएगा। सभापति ने बताया कि प्लास्टिक कचरा को रोकने के लिए करौली शहर में प्लास्टिक कैरी बैग्स पर सख्ती से प्रतिबंध रविवार से लागू कर दिया है। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र भारद्वाज, सहायक अभियंता अरविन्द शर्मा, समाजसेवी बबलू शुक्ला, मुकट बिहारी श्रोत्रिय, वीर गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष हाकिम सिंह गुर्जर, शिवा एकेडमी स्कूल के निदेशक सुधीर नायर,महेश उपाध्याय, अमृतलाल छाबड़ा, अंकुश शुक्ला, राजा मिश्रा, सुनिल जादौन आदि ने सुझाव दिया कि सरकार इस नदी को हाथ में ले। इसके बाद ही नदी की दशा सुधरेगी।
चंबल पर पुल निर्माण के लिए टेण्डर मंजूर, जल्द कार्य आदेश होंगे जारी

Home / Karauli / राजस्थान के करौली की भद्रावती में श्रमदान के लिए उठे सैकड़ों हाथ, लौटाएंगे मूल स्वरुप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.