scriptअस्पताल में पलंग नहीं मिला तो, घबराएं नहीं, घर पहुंचाएंगे ऑक्सीजन कंसेट्रेटर, वो भी बिल्कुल फ्री | If you do not get a bed in the hospital, do not panic, oxygen concentr | Patrika News

अस्पताल में पलंग नहीं मिला तो, घबराएं नहीं, घर पहुंचाएंगे ऑक्सीजन कंसेट्रेटर, वो भी बिल्कुल फ्री

locationकरौलीPublished: May 15, 2021 11:16:49 am

Submitted by:

Anil dattatrey

If you do not get a bed in the hospital, do not panic, oxygen concentrator will reach home, that too absolutely free.अपना घर आश्रम ने शुरू की नि:शुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सेवाएसडीएम ने किया शुभारंभ, पहले दिन एक संक्रमित के घर पहुंचाया

अस्पताल में पलंग नहीं मिला तो, घबराएं नहीं, घर पहुंचाएंगे ऑक्सीजन कंसेट्रेटर, वो भी बिल्कुल फ्री

अस्पताल में पलंग नहीं मिला तो, घबराएं नहीं, घर पहुंचाएंगे ऑक्सीजन कंसेट्रेटर, वो भी बिल्कुल फ्री



हिण्डौनसिटी.
कोरोना संक्रमण व फेंफड़ों के संक्रमण से ग्रस्त रोगियोंं को अस्पताल में पलंग नहीं मिलने जैसी आपात स्थिति मेें घर पर ही ऑक्सीजन कंसेट्रेटर की नि:शुल्क सुविधा मुहैया कराई जाएगी। अपना घर आश्रम समिति ने कोराना संक्रमण में उखड़ती सांसों को संभालने के लिए शुक्रवार को नि:शुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने की सेवा प्रकल्प शुरू कर दिया।
महवा रोड स्थित आश्रम भवन में एसडीएम सुरेश कुमार यादव ने पूजन कर प्राणवायु आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की। समिति ने 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से ‘प्राण वायुÓ की अनूठी सुविधा की शुरुआत की है।

अपना घर आश्रम समिति के अध्यक्ष राकेश गोयल ने बताया कि कोरोना के बढते संक्रमण में अधिकांश रोगियों की सांसें फूल रही है। आपात स्थिति में उखडती सांसों को संभालने के लिए अपना घर आश्रम ने नि:शुल्क ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर सेवा प्रकल्प ‘ प्राण वायु आपके द्वार सेवाÓ शुरू की है। इसके तहत ऑक्सीजन लेवल 90 से कम होने व अस्पताल में पलंंग नहीं मिलने की स्थिति में रोगी के घर पर नि:शुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराया जाएगा। जिसकी अधिकतम अवधि पांच दिन रखी गई है।
सेवा प्रकल्प में तहसील सूरौठ के द्वारा दो आक्सीजन कंस्ट्रेक्टर, शहर गुरूद्वारा अध्यक्ष भोलाराम चोटमुरादा एवं कल्ला टाल द्वारा एक आक्सीजन कंस्ट्रेक्टर, मंजीत मुदगल, श्री श्याम इंडस्ट्रीज, अवतार मेडिकल, सुनीता चौधरी एवं सुमन देवी ऑवेराय की स्मृति में परिजनों द्वारा ऑक्सीन कंसंट्रेटर प्रदान किए है। वहीं एक कंसंट्रेटर गुप्तदान स्वरूप आमजन द्वारा दिया गया है।
पहले दिन एक आक्सीजन मशीन वर्धमान नगर में कोविड पीडित महिला को लगाई गई। कार्यक्रम में सचिव अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरसी लाल गुप्ता, एम युनिस , सुबोध जैन, कमलेश गेरा, मनीष बंसल, उमेश शर्मा, प्रहलाद कम्पाउन्डर, भीमसेन गेरा, चंद्रभान चोटमुरादा, राजेश शर्मा, मोहित मित्तल, नरेश रामपुरा मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो