12 वार्डों में ‘हाथ’ को नहीं प्रत्याशी का साथ, तीन में किसी ने नहीं थामा ‘कमल’
In 12 wards, no 'hand' was supported by the candidate, in three no one held 'lotus'. Hindaun Municipal Council Election Congress 48 and BJP fielded candidates in 57 wards.हिण्डौन नगरपरिषद चुनाव में कांग्रेस ने 48 व भाजपा ने 57 वार्डों में उतारे प्रत्याशी

हिण्डौनसिटी. स्थानीय निकाय चुनाव में भले ही कांग्रेस और भाजपा के नेता अपना-अपना बोर्ड बनाने का दावा ठोक रहे हों, लेकिन असल स्थिति कुछ और ही है। नामांकन पत्र दाखिले के आखिरी दिन शुक्रवार को दोनों ही राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई। सत्ताधारी पार्टी का विधायक होते हुए भी शहरी क्षेत्र के 12 वार्डों में कांग्रेस अपने प्रत्याशी नहीं ढूंढ पाई। केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा भी तीन वाडऱ्ों में अपने प्रत्याशी नहीं उतार पाई है। कांग्रेस ने जहां 60 में से 48 वार्डों में अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं, वहीं भाजपा ने 57 वार्डों में अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। ऐसे में साफ प्रतीत होता है कि निकाय चुनाव के दंगल के शुरुआती चरण में कांग्रेस भाजपा से पिछड़ रही है।चर्चा है कि शहर की सरकार में बीता कार्यकाल भी कांग्रेस का रहा, वर्तमान में विधायक भी कांग्रेस पार्टी के हैं। यही नहीं अपरोक्ष रूप से विधायक पुत्र को ही कांग्रेस पार्टी की ओर से सभापति पद का प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। बावजूद इसके 12 वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशियों का नहीं होना चर्चा का विषय तो बना ही हुआ है, साथ ही नगरपरिषद में बोर्ड बनाने के दावे को भी सिरे से खारिज करता दिख रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज