करौली

लॉकडाउन में घर में महिलाओं ने सिलकर नि:शुल्क बांट दिए एक हजार मास्क

In lockdown, women stitched free of cost in the house and distributed one thousand masks
 
गांव इरनिया में महिलाएं बना रही कपड़े के मास्क

करौलीMar 30, 2020 / 10:28 pm

Anil dattatrey

लॉकडाउन में घर में महिलाओं ने सिलकर नि:शुल्क बांट दिए एक हजार मास्क

पटौदा/हिण्डौनसिटी. इरनिया गांव का एक परिवार लॉकडाउन में घर में रह कर कोरोना संक्रमण से बचाव की लड़ाई में वारियर्स की तरह सहयोग कर रहा है। घर में महिला कपड़े के मास्क तैयार करती हैं। वहीं पुरुष जरुरतमंद लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण करते हैं। राजकीय चिकित्सालय की बेस एम्बुलेंस के चालक घनश्याम मीणा व उसका परिवार एक सप्ताह मेें घर में तैयार किए एक हजार मास्कों का वितरण कर चुका है।घनश्याम मीणा ने बताया कि वायरस के संक्रमण से बचाव में मास्क के सहायक होने पर घर में महिलाओंं ने कपड़े मंगवा कर मास्क सिलने का काम शुरू कर दिया। दोपहर में उनकी पत्नी सुनीता मीना पशुधन चिकित्सक भाई भगवानसिंह मीणा की पत्नी सुवीता मीणा व छोटे भाई की लाखनसिंह की पत्नी शिमला मीणा ने कपड़े के मास्क सिलती हंैं।घनश्यान ने बताया कि भगवानसिंह गांव से आतेवा पशुधन चिकित्सालय ड्यूटी जाने के दौरान रास्ते में बिना मास्क मिले चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी तथा अन्य लोगों का नि:शुल्क मास्क का वितरण करता है। इसके अलावा अन्य सदस्यों द्वारा हिण्डौन सिटी, गंगापुरसिटी व वजीरपुर क्षेत्र में भी मास्क वितरण कर चुके हैं। घनश्याम ने बताया कि गांवों में वितरण के लिए महिलाएं मास्क सिलने में जुटी हुई हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.