scriptइस नगरपालिका में बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच इस तरह पारित हुआ 924.28 लाख का बजट | In the meeting of the board in this municipality, the budget of 924.28 | Patrika News

इस नगरपालिका में बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच इस तरह पारित हुआ 924.28 लाख का बजट

locationकरौलीPublished: Jan 24, 2020 11:38:43 am

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. जिले की टोडाभीम नगरपालिका सभागार में पालिका बोर्ड की बैठक में हंगामे के बीच 924.28 लाख का बजट पारित हुआ।

इस नगरपालिका में बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच इस तरह पारित हुआ 924.28 लाख का बजट

इस नगरपालिका में बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच इस तरह पारित हुआ 924.28 लाख का बजट

करौली. जिले की टोडाभीम नगरपालिका सभागार में पालिका बोर्ड की बैठक में हंगामे के बीच 924.28 लाख का बजट पारित हुआ।पालिका अध्यक्ष रामखिलाड़ी मीना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्षदों में उनके वार्डों में विकास कार्यों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
वार्ड 19 की पार्षद रवीना प्रेमराज एवं वार्ड 6 के पार्षद विजयकुमार शर्मा ने पिछले बजट सत्र में उनके वार्डों में विकास के नाम पर भेदभाव करने, वर्ष में एक बार ही बैठक आयोजित करने का आरेाप लगा बैठक का बहिष्कार किया।
इस दौरान सभी पार्षद बैठक को छोड़कर पालिका के मैदान में आकर बैठ गए। उसके बाद पालिका अध्यक्ष रामखिलाड़ी मीना ने पार्षदों से समझाइश की, जिसके बाद दुबारा बैठक शुरू हुई।जिसमें सर्वसम्मति से वर्ष 2020-21 के लिए 924.28 लाख रुपए का अनुमानित बजट पारित किया गया। इस दौरान नगर पालिका क्षेत्र की सफाई व्यवस्था एवं सौन्दर्यीकरण पर चर्चा की गई।
बैठक में पालिका के अधिशाषी अधिकारी रोहित मील, कनिष्ठ अभियंता रामकिशोर मीना सहित कर्मचारी व पार्षद मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो