scriptराजस्थान के इस शहर में चुपके से घरों में आ घुसे 3313 जने, सरकार ने कराया 76 हजार घरों का सर्वे | In this city of Rajasthan, 3313 people have secretly entered the homes | Patrika News

राजस्थान के इस शहर में चुपके से घरों में आ घुसे 3313 जने, सरकार ने कराया 76 हजार घरों का सर्वे

locationकरौलीPublished: Mar 30, 2020 10:54:06 pm

Submitted by:

Anil dattatrey

In this city of Rajasthan, 3313 people have secretly entered the homes, the government conducted a survey of 76 thousand houses-विदेशों से 30, भीलवाड़ा से आए 54 लोग-चिकित्सा दलों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

राजस्थान के इस शहर में चुपके से घरों में आ घुसे 3313 जने, सरकार ने कराया 76 हजार घरों का सर्वे

राजस्थान के इस शहर में चुपके से घरों में आ घुसे 3313 जने, सरकार ने कराया 76 हजार घरों का सर्वे

हिण्डौनसिटी. अनदेखे दुश्मन कोरोना को ढूंढ निकालने के लिए सरकार ने अब चिकित्सा दल मैदान में उतार दिए हैं। उपखंड क्षेत्र में सर्वे कर रहीं 140 टीमें घर-घर जाकर बीमार व संक्रमितों का पता लगाने में जुटी हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जांच दलों ने धरातत पर जाकर काम किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि हिण्डौन ब्लॉक क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनी और गावों में 3313 लोग विदेशों के अलावा दूसरे राज्य व जिलों से चुपके से आकर अपने घरों में दुबक गए। कोरोना संक्रमण काल में गंभीर बात यह है कि इन लोगों में 30 जने भारत के बाहर दूसरे देशों से आए हैं, तो वहीं 2142 लोग राजस्थान के बाहर दूसरे राज्यों से लौटे हैं। जबकि 54 लोग कोरोना की दृष्टि से प्रदेश के सबसे खतरनाक भीलवाड़ा जिले से आए हैं। बतातें चले कि विदेश और बाहरी राज्य और जिलों से आने वाले लोगों की स्वास्थय जांच अनिवार्य है, लेकिन उपखंड क्षैत्र में लोग इसको गंभीरता से नहीं ले रहें हैं। जिसके चलते सरकार को घर-घर सर्वे करना पड़ रहा है। प्रशासन से देश के विभिन्न प्रांत और विदेशों से आए सभी 3 हजार 313 लोगों को होम आइसोलेशन के लिए पाबंद कर घरों के बाहर पहरा बिठाया है। गौरतलब है कि क्षेत्र में फ्रांस, रूस, कतर, कजाकिस्तान, दुबई के अलावा हरियाणा चैन्नई, केरल व महाराष्ट्र से लोग वापस लौटे हैं। राजस्थान के बाहर दूसरे राज्यों में फंसे कामगारों के लौटने का सिलसिला अभी भी जारी है।76 हजार 913 घरों में का कराया सर्वे-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार विदेशों से ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों व जिलों से अपने गांव-कस्बे में लौटे कंई लोगों के जरिए कोरोना संक्रमण सामाजिक स्तर पर फैलने की आशंका पैदा हो गई है। अब सरकारी मशीनरी ने भी कोरोना से दो-दो हाथ करने की तैयारी कर ली है। प्रत्येक कॉलोनी व गांव में डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है। हिण्डौन शहर में 15 टीमों द्वारा अब तक 3 हजार 649 व ग्रामीण क्षैत्र में 125 टीमों द्वारा 73 हजार 267 घरों का सर्वे किया जा चुका है।सर्वे में जुटे कार्मिक तय फार्मेट में विदेश तथा महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, केरल, कर्नाटक तथा राजस्थान के जिले भीलवाड़ा व झुंझनूं जिलों से पिछले 10-12 दिनों में घर लौटे व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटा रहें हैं।जुकाम-खांसी के मिले 6805 जने मिले मरीज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में हिण्डौन ब्लॉक क्षेत्र में 6 हजार 805 लोग जुकाम-खांसी व बुखार से पीडि़त मिले। जिनको मौके पर ही उपचार मुहैया कराया गया है।जानकारी के मुताबिक शहरी क्षैत्र में जुकाम-खांसी, बुखार के 208 व ग्रामीण क्षैत्र में 6 हजार 597 रोगी सामने आए हैं।14 में से 12 की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नमोनारायण मीना ने बताया कि अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए 14 जनों में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जांच कराई गई। इनमें से 12 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि दो रोगियों की रिपोर्ट अभी आना शेष है।मुस्तैदी से काम कर रहीं चिकित्सा टीमें-उपखंड क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे में लगी चिकित्सा टीमें मुस्तैदी से काम कर रहीं है।होम आइसोलेशन के लिए पाबंद लोगां को घर से बाहर निकलने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएंगी।- डॉ. श्याम सिंघल, खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, हिण्डौनसिटी।फैक्ट फाइल-76913 घरों का सर्वे29 मार्च तक30 लोग विदेशों से लौटे अपने घर2142 लोग राजस्थान के बाहर से आए1141 लोग लौटे करौली जिले के बाहर से54 लोग आए कोरोना संक्रमित भीलवाड़ा से6 जने आए कोरोना संक्रमित झुंझनू से
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो