script

राजस्थान के इस जिले में करोड़ों की सड़कों की क्वालिटी जांच में फेल,सड़कों के निर्माण में घपला, अधिकारियों को मिलेगी चार्जशीट

locationकरौलीPublished: Mar 09, 2019 08:29:37 pm

Submitted by:

vinod sharma

rajasthan patrika hindi news.com

In this District of Rajasthan, hundreds of crores of roads fail in quality check, scam in construction of roads, officials will get charge sheet

राजस्थान के इस जिले में करोड़ों की सड़कों की क्वालिटी जांच में फेल,सड़कों के निर्माण में घपला, अधिकारियों को मिलेगी चार्जशीट


करौली.सार्वजनिक निर्माण विभाग जिले में सरकार के राजस्व को चपत लगाके सड़कों का घटिया निर्माण करा रहा है। इसका खुलासा जिला कलक्टर की ओर से कराई गई सड़कों की क्वालिटी की जांच में हुआ है। अब विभाग ने जिम्मेदार अभियंताओं को चार्जशीट देने की कवायद शुरू की है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कों में घटिया सामग्री उपयोग करने का मामला गत दिनों जिला कलक्टर व सरकार के मंत्रियों के समक्ष आया था। जिस पर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा ने नमूने के तौर पर चार सड़कों की क्वालिटी विभाग की गुण नियंत्रण प्रयोगशाला में जांच कराई। जिसमें से तीन सड़कों की क्वालिटी फेल हो गई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीना ने आस्थाधाम कैलादेवी से गंगापुर सिटी तक की सड़़क के जांच के आदेश दिए। जिसके दो नमूने फेल हो गए हैं।
इन सड़कों की खुल गई पोल
जिला कलक्टर के आदेश पर लपावली से कंजौली, झारेडा से पीपलहेडा का एक नमूना तथा देवनारायण योजना के तहत करौली के गुडला में लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणधीन आवासीय स्कूल का नमूना जांच में फेल हो गया है। इनका निर्माण घटिया सामग्री से किया जा रहा है। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग की गुण नियंत्रण प्रयोगशाला के अधिशासी अभियंता ने १६ करोड़ रुपए की लागत से निर्माणधीन कैलादेवी से गंगापुर सिटी मोड तक की सड़क के तीन नमूने लेकर जांच कराई। जांच में तीन में से दो नमूने फेल हो गए हैं। फिलहाल सड़क का काम बंद पड़ा है।
डामर और सीमेंट डालने में लीपापोती
जानकारी के अनुसार डामर व सीसी सड़कों के नमूने लिए। इस दौरान जानकारी सामने आई कि डामर व सीमेंट मापदण्ड़ों के अनुसार नहीं डाला जा रहा है। जिससे निर्माण के कुछ दिन ही संबंधित स्थान से सड़क ऊखड़ गई है। सड़क उखडऩे की शिकायत ग्रामीण भी आए दिन मंत्रियों व जिला कलक्टर से करते हैं।
सख्त कार्रवाई करेंगे
सड़कों की क्वालिटी की जांच कराई है, जो नमूने फेल हुए है। उनके जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
नन्नूमल पहाडिय़ा जिला कलक्टर करौली
आरोप पत्र देंगे
कैलादेवी के दो, लपावली-कंजौली, झारेडा से पीपलहेड़ा का एक तथा गुडला के आवासीय स्कूल से लिए नमूने की क्वालिटी जांच में फेल हुई है। संबंधित अभियंताओं को आरोप पत्र दिए जाएंगे।
सुधीर गर्ग अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक अभियंता करौली

ट्रेंडिंग वीडियो