scriptकेन्द्रों की सूरत सुधार कायाकल्प में बढ़ाएं रैंक | Increase the look of centers, improve rejuvenation | Patrika News

केन्द्रों की सूरत सुधार कायाकल्प में बढ़ाएं रैंक

locationकरौलीPublished: Jul 17, 2019 12:18:48 am

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. चिकित्सा संस्थानों के कायाकल्प पर एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला यहां एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर में सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

karauli hindi news

केन्द्रों की सूरत सुधार कायाकल्प में बढ़ाएं रैंक

करौली. चिकित्सा संस्थानों के कायाकल्प पर एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला यहां एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर में सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

इस दौरान कायाकल्प के लिए निर्धारित बिंदुओं के बारे में पीपीटी के माध्यम से स्टेट क्वालिटी सैल से यतेन्द्र शर्मा व डीपीएम आशुतोष पांडेय ने जानकारी दी। इस मौके पर सीएमएचओ ने संभागियों से कहा कि चिकित्सा संस्थाओं के निरीक्षण दौरान बायोबेस्ट निस्तारण की प्रक्रिया में खामी पाई जा रही है, जो कि कायाकल्प के अंक स्तर को नीचे करती है। वहीं चिकित्सा संस्थानों पर उचित रिकार्ड संधारण नहीं हो पाना भी ठीक नहीं है।
जिले के सभी चिकित्सा प्रभारी इन स्थितियों में सुधार कर अपने संस्थान को 70 प्रतिशत अंकों तक पहुंचाने में भागीदार बने। उन्होनें कहा कि चिकित्सा प्रभारी स्टाफ को कायाकल्प में मिलने वाली ग्रेडिंग के लिए अधिनस्थ स्टाफ को अवगत कराएं। उन्होंने दो दिवस में कायाकल्प की चैक लिस्ट भरकर भिजवाने के निर्देश दिए। स्टेट क्वालिटी सैल से हैल्थ मैनेजर यतेन्द्र शर्मा ने कायाकल्प के अन्तर्गत आने वाले बिन्दुओं की जानकारी दी।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष पांडेय ने कायाकल्प की चैक लिस्ट के प्वांइटों के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें जिले की सभी संस्थाओं पर उपलब्ध संसाधन एवं उनके उपयोग के आधार पर नंबर दिए जाते हैं। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ (प.क.) डॉ. मनीष गुप्ता, डीएनओ रूपसिंह, जिला आईईसी समन्वयक लखनसिंह लोधा सहित चिकित्सा प्रभारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो