scriptशान से फहराया तिरंगा | indepence day | Patrika News

शान से फहराया तिरंगा

locationकरौलीPublished: Aug 15, 2018 12:29:49 pm

Submitted by:

Rajeev

करौली . स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा शान से फहराया। जिले में सरकारी इमारतों के साथ घरों पर भी झंडारोहण हुआ। जिलास्तरीय मुख्य समारोह हर्षोल्लास के साथ बुधवार सुबह 9 बजे मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम करौली में हुआ। समारोह का शुभारंभ सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि श्रम कौशल नियोजन उद्यमिता कारखाना एवं वॉयलर्स निरीक्षण विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. जसवन्त सिंह यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया। ध्वजारोहण के तत्काल बाद पुलिस बैण्ड की ओर से राष्ट्रीय धुन का प्रसारण किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।

karauli news

शान से फहराया तिरंगा


करौली . स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा शान से फहराया। जिले में सरकारी इमारतों के साथ घरों पर भी झंडारोहण हुआ। जिलास्तरीय मुख्य समारोह हर्षोल्लास के साथ बुधवार सुबह 9 बजे मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम करौली में हुआ। समारोह का शुभारंभ सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि श्रम कौशल नियोजन उद्यमिता कारखाना एवं वॉयलर्स निरीक्षण विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. जसवन्त सिंह यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया। ध्वजारोहण के तत्काल बाद पुलिस बैण्ड की ओर से राष्ट्रीय धुन का प्रसारण किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
एडीएम सुरेश कुमार ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से सूर्य नमस्कार एवं सामूहिक व्यायाम एवं आत्मरक्षा प्रदर्शन किया। इसके बाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को पारितोषिक एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति एवं संदेश परक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व सुबह 8 बजे जिला कलक्टर निवास एवं 8.30 बजे कलक्ट्रेट पर ध्वजारोहण किया गया।
इन्हें मिला सम्मान
समारोह में शहरी जल स्वावलम्बन योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर नगरपरिषद आयुक्त वियजप्रताप सिंह, निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए जेवीवीएनएल जयपुर डिस्कॉम सपोटरा के सहायक अभियन्ता हरिचरण लाल मीना, राजकीय महाविद्यालय की 4 छात्राओं को कालीसिल नदी में डूबने से बचाने के लिए कैलादेवी के गोताखोर सुरेन्द्र कुमार निसाद को, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2018 की वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कुमारी शालू शर्मा को, शिशु मृत्यु दर में कमी लाने पर नर्स द्वितीय मनोज कुमार शर्मा को, आंचल मदर मिल्क बैंक में नवजात बच्चों को दूध पिलाने के उत्कृष्ट कार्य करने पर नर्स द्वितीय मीना पटेल को सम्मानित किया गया। पंचायत स्तर पर ई-मित्र स्थापित करने में सराहनीय कार्य करने पर सूचना सहायक मनीष कुमार गुप्ता को, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य योजना के तहत जन चेतना लाने के लिए कनिष्ठ विशेषज्ञ मनोरोग डॉ. प्रेमराज मीना को, कार्यालय की सफाई व्यवस्था के लिए वन विभाग के सहायक कर्मचारी पुष्पेन्द्र सिंह को, दिशारी योजना प्रोजेक्ट में नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करने पर सहायक प्रोफेशर प्रीतम सिंह मीना को, आंवटित कार्यों को समय पर पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करने पर सहायक लेखाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता को, चुनावों में मास्टर ट्रेनर का उत्कृष्ट कार्य करने पर वरिष्ठ व्याख्याता डाइट महेश बाबू गुप्ता को, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के सफल संचालन करने पर जिला परिषद के जीआई एक्सपर्ट विनय घोष को, वर्ष 2017-18 में टीकाकरण में 90 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर उपस्वास्थ्य केन्द्र कोडर की एएनएम राजकुमारी शर्मा को, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा राजश्री योजना आदि की मॉनिटंरिगं करने पर जिला कार्र्यक्रम प्रबंधक आशुतोष पाण्डेय एवं जटिल रोगों पर शोध कार्य करने पर भोपुर आयुर्वेद औषधालय के डॉ. सतीशचन्द को सम्मान दिया गया।
इसके अलावा विगत 25 वर्षों से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रमों, अभियानों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करने पर फोटोग्राफर अनिल कुमार शर्मा को, जीएसटी प्रणाली के प्रचलन के प्रथम वर्ष में सर्वाधिक कर दायित्व घोषित करने वाले व्यवसायी हिण्डौन की भारत एजेन्सी के संजय अग्रवाल, मैसर्स महेशचन्द नरेन्द्र कुमार के महेशचन्द गुप्ता को एवं मैसर्स बनवारी ब्रदर्स के महेश सिंहल को, साहित्य प्रकाशन में सराहनीय कार्य करने पर राउमावि हिण्डौन के व्याख्याता डॉ. रामजीलाल कोली को, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के रूप में विशिष्ठ सेवा प्रदान करने पर राउमावि श्रीमहावीरजी के अध्यापक किशनदास जाटव को, शिक्षा क्षेत्र में सहयोग करने पर प्रवासी संघ दिमनपुरा के नरेश कुमार मीना को, ब्लड डोनेशन कैम्प में सहयोग करने पर जीवन ज्योति फाउंडेशन को, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं परीक्षा 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बादामीदेवी गोयनका आदर्श विद्या मंदिर की स्नेहा मित्तल को, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर राउमावि इनायती की सरिता शर्मा को एवं 86.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर डिवाइन एंजिल्स उमावि हिण्डौन की निकिता गुम्बर को तथा 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर लोक हितकारी आदर्श उमावि गुलाब बाग करौली के गौरव गोयल को तथा समर्पण भाव कत्र्तव्य निष्ठा से राजकार्य करने पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनोज कुमार व्यास को प्रभारी मंत्री, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं एडीएम सुरेश कुमार ने सम्मानित किया। इसके अलावा वीरांगनाओं को भी शॉल ओढ़ाई गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो