करौली

करौली समेत राजस्थान के 6 जिले मोदी सरकार ने पिछड़े घोषित किए, विकास हो यहां इसलिए मिलेगा ज्यादा पैसा

देश के 115 जिलों को पिछड़ा घोषित किया जा चुका। अब प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में पिछड़े जिलों के जिला …
 

करौलीJan 02, 2018 / 12:26 pm

Vijay ram

करौली. केन्द्र सरकार ने देश में घोषित किए 6 पिछड़े जिलों में करौली को भी शामिल किया है। इससे करौली जिले के विकास के लिए अतिरिक्त बजट का आवंटन होगा जिससे जिले के नए साल में विकास के पथ पर दौडऩे की उम्मीद की जा रही है।
 

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में पिछड़े जिलों के जिला कलक्टरों की बैठक नई दिल्ली में पांच जनवरी को होगी। इसमें पिछड़े जिलों के विकास का प्लान जारी होने के बाद कार्य शुरू होंगे।
 

मिलेगा अतिरिक्त बजट
केन्द्र सरकार ने गत दिनों विकास के मामले में पिछड़े जिलों को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए देश के ११५ जिलों को पिछड़ा जिला घोषित किया था। इसमें प्रदेश के करौली के अलावा बांरा, बाडमेर, जैसलमेर, धौलपुर तथा सिरोही जिला शामिल है। इन जिलों में विशेष कार्य योजना तैयार कर विकास कार्य किए जाएंगे।
 

इन पर फोकस
योजना के अनुसार पिछड़ा जिला घोषित होने पर शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि तथा वित्तीय समावेशन पर विशेष कार्य किए जाएंगे। गांव-गांव में वित्तीय समावेशन के तहत ग्रामीणों को कैशलेश करने के प्रयास किए जाएंगे, एटीएम तथा मिनी बैंक खोली जाएंगी। इसके अलावा मातृ-शिशु दर को कम, संस्थागत प्रसव व अच्छे स्तर की चिकित्सा
 

Read Also: जहां बर्बादी हुई थी, उसे अकालग्रस्त घोषित कराने किसानों का 57 दिनों से धरना चल रहा है, सरकार तुम्हें पता है न?


सुविधा क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी। परिवार नियोजन कार्य भी प्रमुखता से होगा। गांवों में आदर्श व उत्कृष्ट स्कूलों में सुविधा, बालिका शिक्षा के विकास तथा युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा दिलाई जाएगी। जिससे पिछड़े जिले में बेरोजगारी पर अंकुश लग सकेगा।
 

पिछड़ा जिला घोषित
”केन्द्र सरकार ने करौली को पिछड़ा जिला घोषित किया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि पर प्लान के अनुसार काम किया जाएगा। प्लान नीति आयोग को देंगे। जिले को इसका विशेष लाभ मिलेगा।’
— अभिमन्यु कुमार, जिला कलक्टर करौली
 

Next Slides में पढें.. 5 तारीख को प्रधानमंत्री लेंगे बैठक….

 

Read Also: जहां 6 माह पहले राजस्थान में करौली 33वें नंबर पर था, 9 मापदण्ड़ों पर पालना ऐसी हुई कि शिक्षा परिषद में रैंक आई तीसरी

Hindi News / Karauli / करौली समेत राजस्थान के 6 जिले मोदी सरकार ने पिछड़े घोषित किए, विकास हो यहां इसलिए मिलेगा ज्यादा पैसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.