scriptमहिलाओं के बताए कानूनी अधिकार | Information of laws | Patrika News

महिलाओं के बताए कानूनी अधिकार

locationकरौलीPublished: Mar 09, 2019 12:33:19 pm

Submitted by:

Jitendra

सपोटरा. महिला दिवस पर उपखण्ड कार्यालय से उपखण्ड अधिकारी तारामति वैष्णव ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, छात्राओं की जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली सपोटरा मोड़ होते मुख्य बाजार के रास्ते पंचायत समिति सभागार पहुंची, जहां बैठक का आयोजन किया गया।

karauli

रैली को हरिझंडी बताकर रवाना करती सपोटरा उपखण्ड अधिकारी तारामति वैष्णव।

सपोटरा. महिला दिवस पर उपखण्ड कार्यालय से उपखण्ड अधिकारी तारामति वैष्णव ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, छात्राओं की जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली सपोटरा मोड़ होते मुख्य बाजार के रास्ते पंचायत समिति सभागार पहुंची, जहां बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में न्यायाधीश मनोज कुमार ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी दी। महिलाओं की शिक्षा पर जोर देेते हुए लड़के-लड़की में भेदभाव नहीं करने, पीडितों की सहायता करने आदि की बात कही। संवैधानिक, सामाजिक अधिकारों एवं नालसा की योजनाओं के बारे में बताया। अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी पुष्पेन्द्र जादौन ने महिलाओं के मौलिक अधिकार, प्रधानाचार्य केदारलाल मीना ने शिक्षा के अधिकार एवं मतदान के बारे बताया। सहायक अभियोजन अधिकारी निहाल सिंह मीना, एडवोकेट लखनलाल मीना ने भी महिलाओं से सम्बन्धित कानून व शिक्षा के बारे में बताया। बाद में रैली कस्बे के मुख्य बाजार होते हुए गली मोहल्लों से गुजरी।
फोटो केप्शन-एसपीटी०९०३सीए- रैली को हरिझंडी बताकर रवाना करती सपोटरा उपखण्ड अधिकारी तारामति वैष्णव।

ट्रेंडिंग वीडियो