scriptसपोटरा में शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार की दरकार | Jan Agenda of Rajasthan magazine held its meeting. | Patrika News

सपोटरा में शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार की दरकार

locationकरौलीPublished: Sep 16, 2018 08:06:56 pm

Submitted by:

vinod sharma

Patrika Hindi News (@PatrikaNews) · Twitter

Jan Agenda of Rajasthan magazine held its meeting.

सपोटरा में शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार की दरकार

करौली जिले के सपोटरा की आदिवासी मीना धर्मशाला में राजस्थान पत्रिका के जन एजेण्डा की बैठक हुई। इस दौरान क्षेत्र के विभन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। लोगों ने साफ तौर कहा कि विकास के लिए सभी एकजुट होना पड़ेगा। निजी स्कूल संचालक हनुमान गर्ग ने कहा कि क्षेत्र में मेडिकल और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दरकार है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधा बढ़ाने तथा गांवों में स्वास्थ्य केन्द्र खोले चाहिए। सपोटरा के भरतलाल मीना ने कहा कि प्लान के अनुसार विकास हो। इसके लिए आज जो प्लान बना है, उस पर सभी को गम्भीरता से काम करना होगा। लोगों ने जल संसाधान तथा क्षेत्र के किसानों के लिए सुविधा जुटाने पर विस्तार से प्रकाश डाला। लोगों नो राजस्थान पत्रिका के द्वारा चुनावी दौर को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम की सराहना की। क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान भरतलाल मीना, रूपसिंह मीना, राजेश जांगिड़, अशोक सिंहल, सुरेश गुप्ता, हनुमान कुमार गर्ग, मृगेन्द्र पाल, बालकृष्ण गुप्ता, सीताराम भूतिया, रामधन मीना, अनिल कवंरपुरी, भरतलाल पीटीआई, पूर्व विकास अधिकारी देवीलाल मीना मौजूद रहे।

रैली निकालने का निर्णय

गोठरा. सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के निशाना गांव के पास स्थित नारेश्वर धाम पर रविवार को २० से अधिक गांव के पंच-पटेलों की बैठक कन्हैयालाल चौधरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ रहने का निर्णय किया गया और सोमवार को रैली निकाल उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय किया। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान क्षेत्रीय विधायक के कार्यकाल में क्षेत्र में अराजकता, झूठे मुकदमे, अपराधिक मामले बढे हैं। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अलका मीना, पूर्व विधायक कमला मीना, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी पीआर मीना, कमलेश राजपाल मीना, पूर्व विधायक प्रभू पटेल ने कांग्रेस की संकल्प रैली के दौरान हुई घटना के बारे में चर्चा कहा।कहा कि विधायक के कार्यकाल के १० वर्षों में पंचायत के अन्दर आने वाले गांवों में विकास में भेदभाव हुआ है। पंचायत में पहुंचे पंच पटेल राजू चौधरी, प्रभू पटेल, गुलाब पटेल, सीताराम पटेल, रामसुख पटेल, भरतलाल ,धनीराम पटेल, हरि पटेल, गोपाल पटेल, गिर्राज पटेल आदि ने करौली मुख्यालय पर हुई संकल्प रैली में क्षेत्र के लोगों के द्वारा विधायक का विरोध करने पर विरोधियों को पिटवाने का आरोप लगाया। पंचायत में जोड़ली, पहाड़पुरा, बूकना, निशाना, कालागुडा, तिखुटी, गोरेहार, बासारी, भागीरथपुरा के लोग शामिल थे।

ट्रेंडिंग वीडियो