ट्रैक्टर को ओवरटेक करने में जीप-जुगाड की भिड़ंत, तीन की मौत, 6 जख्मी
ट्रैक्टर को ओवरटेक करने में जीप-जुगाड की भिड़ंत, तीन की मौत, 6 जख्मी
लगन टीका लेकर जाने के दौरान रूडीयानका पुरा के समीप हादसा
कुडगांव/ करौली. करौली- गंगापुरसिटी मार्ग पर कुडग़ांव से आगे रूडीका पुरा के पास सोमवार शाम को एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान एक जीप की जुगाड से टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन जनों की मौत हो गई और 6 जने घायल हुए। ये लोग आडा डूंगर गांव से मोहनपुरा गांव में लगन टीका लेकर जा रहे थे। मृतकों तथा घायलों को करौली अस्पताल पहुंचाया गया।

ट्रैक्टर को ओवरटेक करने में जीप-जुगाड की भिड़ंत, तीन की मौत, 6 जख्मी
लगन टीका लेकर जाने के दौरान रूडीयानका पुरा के समीप हादसा
कुडगांव/ करौली. करौली- गंगापुरसिटी मार्ग पर कुडग़ांव से आगे रूडीका पुरा के पास सोमवार शाम को एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान एक जीप की जुगाड से टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन जनों की मौत हो गई और 6 जने घायल हुए। ये लोग आडा डूंगर गांव से मोहनपुरा गांव में लगन टीका लेकर जा रहे थे। मृतकों तथा घायलों को करौली अस्पताल पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आडा डूंगर गांव से तीन जीपों में सवार लोग लगन टीका लेकर मोहनपुरा गांव को जा रहे थे। कुडगांव से कुछ आगे रूडीयानकापुरा गांव के समीप उनकी दो जीप तो जुगाड को क्रॉस करती हुई निकल गई जबकि तीसरी जीप ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी ये जीप सामने से आ रहे जुगाड से टकरा गई। घायलों के अनुसार इसके बाद जीप को पीछे से ट्रैक्टर ने भी टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में दो जनों की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि अन्य गम्भीर जख्मी हुए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाधिकारी ओमेन्द्रसिंह ने घायलों और मृतकों को दो एम्बुलेंस बुलाकर तथा अन्य वाहनों से करौली
अस्पताल भिजवाया। करौली चिकित्सालय में चिकित्सकों ने तीन सदस्यों को मृत घोषित कर दिया। इनमें दो बहन प्रेम बैरवा पत्नी गुलाब (30) तथा प्रकाशी पत्नी रामचरण बैरवा (32) के अलावा 28 वर्षीय राजेन्द्र निवासी नयाबांस है। करौली चिकित्सालय में पूर्व सूचना मिल जाने पर पहले से ही एलर्ट चिकित्सा कर्मियों ने तुरंत घायलों का उपचार शुरू कर दिया। घायलों में नयाबांस के रजत, अंकित, रामखिलाडी़, भीमसिंह, अमरबती, तथा आडाडूंगर का शिवराज बताए गए हैं। इनमें से एक बच्चे रजत की हालत गम्भीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। कुडगांव थानाधिकारी ओमेन्द्रसिंह ने भी करौली आकर घायलों से हादसे के बारे में जानकारी ली। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद ने मौका जाकर देखा।
जुगाडों पर नहीं रोक
सरकार की ओर प्रतिबंधित होने के बावजूद सड़क पर जुगाड खूब दौड़ते नजर आते हैं। इनको न पुलिस रोकती न परिवहन विभाग की ओर से इनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। हाइवे पर भी ये सरपट दौड़ते नजर आते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज