दो माह से अटका है झारखण्ड का परिवार
दो माह से अटका है झारखण्ड का परिवार
करौली: दो माह पहले कैलादेवी मेले में धंधा करने को झारखण्ड से आए एक परिवार के लगभग एक दर्जन सदस्य अपनी वापसी की इंतजारी कर रहे हैं। मार्च माह में यह कैलादेवी आस्थाधाम में मेले में व्यवसाय करने को आ तो गए लेकिन लॉकडाउन के कारण अटक कर रह गए। इनके दूर के रिश्तेदारों ने कैलादेवी से लाकर इनको करौली में दद्दा कॉलोनी में एक मकान किराए से रहने को दिला दिया। तभी से यह करौली में फंसे हुए हैं।

दो माह से अटका है झारखण्ड का परिवार
करौली: दो माह पहले कैलादेवी मेले में धंधा करने को झारखण्ड से आए एक परिवार के लगभग एक दर्जन सदस्य अपनी वापसी की इंतजारी कर रहे हैं।
मार्च माह में यह कैलादेवी आस्थाधाम में मेले में व्यवसाय करने को आ तो गए लेकिन लॉकडाउन के कारण अटक कर रह गए। इनके दूर के रिश्तेदारों ने कैलादेवी से लाकर इनको करौली में दद्दा कॉलोनी में एक मकान किराए से रहने को दिला दिया। तभी से यह करौली में फंसे हुए हैं। एक सदस्य शिवरतन ने बताया कि जो रुपए थे वो खत्म हो गए। लॉकडाउन में करौली में भी कोई धंधा, मजदूरी नहीं मिल रही है। तंग हाली में मकान मालिक मकान खाली करने की बोल रहा है। इन दिनों परिवार का रो रोकर बुरा हाल हुआ है।प्रशासन से जाने के लिए अनुमति मांगी लेकिन न जाने की अनुमति मिली है न जाने के लिए साधन उपलब्ध है। ऐसे में सभी सदस्य परेशानी की हालत में है। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज