scriptसेटेलाइट अस्पताल के लिए अब शुरू किया हस्ताक्षर अभियान | kaauli news | Patrika News

सेटेलाइट अस्पताल के लिए अब शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

locationकरौलीPublished: Jul 31, 2020 09:56:39 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. शहर के पुराने चिकित्सालय भवन में सेटेलाइट हॉस्पिटल खोलने की मांग को लेकर सर्व समाज युवा परिषद द्वारा पोस्टकार्ड अभियान के साथ अब हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है।

सेटेलाइट अस्पताल के लिए अब शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

सेटेलाइट अस्पताल के लिए अब शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

करौली. शहर के पुराने चिकित्सालय भवन में सेटेलाइट हॉस्पिटल खोलने की मांग को लेकर सर्व समाज युवा परिषद द्वारा पोस्टकार्ड अभियान के साथ अब हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। शहर स्थित चिकित्सालय में बैनर पर हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया गया गया।
परिषद के सदस्यों एवं व्यापारियों ने बैनर पर हस्ताक्षर कर सेटेलाइट हॉस्पिटल खोलने की मांग उठाई। सर्व समाज युवा परिषद के जीतू शुक्ला व सनी शर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय का नवीन भवन मंडरायल रोड पर निर्मित हुआ है।
नवीन चिकित्सालय भवन में नेत्र, दांत, ईएनटी, स्किन, मेडिकल, मनोरोग यूनिटों का संचालन शुरू हो गया है। आगामी समय में धीरे-धीरे पूरा चिकित्सालय नए भवन में स्थानांतरित हो जाएगा। जिसके कारण पुराना चिकित्सालय भवन खाली हो जाएगा।
नया चिकित्सालय भवन शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर है। ऐसे में वहां तक पहुंचने में लोगों को परेशानी होगी। आपात स्थिति और रात्रि के समय तो और मुश्किल बढ़ेगी। वहीं पुराना भवन भी खाली रहेगा। ऐसे में पुराने भवन में सरकार को सेटेलाइट चिकित्सालय की स्वीकृति जारी की जानी चाहिए।
अभियान के तहत पहले मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखो अभियान चलाया गया। इस दौरान जीतू शुक्ला, सनी शर्मा, लड्डूगोपाल अग्रवाल, दीपक जाटव, आशिफ पार्षद, पंकज शर्मा, नितेश राठौड, कासिम आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो