करौली

जयकारों से गूंजा कैलामाता का दरबार

करौली. उत्तरभारत प्रसिद्ध कैलादेवी आस्थाधाम में रविवार को शरद्पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

करौलीOct 14, 2019 / 12:35 pm

Dinesh sharma

जयकारों से गूंजा कैलामाता का दरबार

करौली. उत्तरभारत प्रसिद्ध कैलादेवी आस्थाधाम में रविवार को शरद्पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके चलते आस्थाधाम माता के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
शरद्पूर्णिमा और रविवार को अवकाश होने के करण दिनभर मंदिर परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से अटा रहा। इससे माता के दर्शनों के लिए लम्बी कतार लग गई। लम्बी कतार लगने से श्रद्धालुओं को एक से डेढ़ घण्टे के इंतजार में दर्शन हो सके। वहीं महिला-बच्चे गर्मी से व्याकुल हो उठे। विशेष रूप से बच्चों-बुर्जुगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
प्रदेश के विभिन्न शहरों के अलावा अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु माता के दर्शनों को पहुंचे। राजस्थान के अलावा उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि प्रदेशों के विभिन्न शहरों से श्रद्धालु कैलादेवी पहुंचे। इससे शनिवार रात से ही आस्थाधाम में वाहनों की आवक शुरू हो गई। तड़के मंगल आरती से पहले ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। मंगला आरती पर जैसे ही माता के पट खुले मंदिर प्रांगण कैलामाता के जयकारों से गूंज उठा। दिन चढऩे के साथ ही भीड़ बढ़ती गई।
इस दौरान माता के दर्शनों की एक झलक पाने को श्रद्धालु आतुर नजर आए। इधर खचाखच भरी रैलिंगों में श्रद्धालु माता का गुनगान करते रहे। हालांकि भीड़ के चलते उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी। लम्बी कतार लगने से श्रद्धालुओं को एक से डेढ़ घण्टे के इंतजार में दर्शन हो सके। वहीं महिला-बच्चे गर्मी से व्याकुल हो उठे। विशेष रूप से बच्चों-बुर्जुगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

Home / Karauli / जयकारों से गूंजा कैलामाता का दरबार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.