scriptटिड्डी दल से फसल बचाव के लिए किया यह जतन | karauil news | Patrika News

टिड्डी दल से फसल बचाव के लिए किया यह जतन

locationकरौलीPublished: May 30, 2020 07:29:53 pm

Submitted by:

Dinesh sharma

करौली. क्षेत्र में टिड्डी के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए कृषि विभाग द्वारा टिड्डी नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है।

टिड्डी दल से फसल बचाव के लिए किया यह जतन

टिड्डी दल से फसल बचाव के लिए किया यह जतन

करौली. क्षेत्र में टिड्डी के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए कृषि विभाग द्वारा टिड्डी नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कृषि उप निदेशक बीडी शर्मा के नेतृत्व में मण्डरायल के सीतापुरा, धोरेटा क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण अभियान चलाया गया।
क्षेत्र के जंगल और पेड़ों पर टिड्डी रोधी दवा का छिड़काव किया गया। इस दौरान कृषि अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।

सर्वे टीम प्रभारी व उद्यानिकी के सहायक निदेशक रामलाल जाट ने बताया कि मण्डरायल क्षेत्र के धौरेटा क्षेत्र के सीतापुरा क्षेत्र में टिड्डी दल का ठहराव हो गया है। इस पर कृषि उपनिदेशक बीडी शर्मा सहित सहायक निदेशक रामलाल जाट, कीट विशेषज्ञ केवीके हिण्डौनसिटी डॉ. रूपसिंह, शष्य विशेषज्ञ डॉ. शंकरलाल कसवा, कृषि अनुसंधान अधिकारी धीरेन्द्र सिंह गुर्जर, कृषि अधिकारी अशोककुमार मीना, कृषि अनुसंधान अधिकारी धर्मसिंह मीना, कृषि अधिकारी सियाराम मीना आदि पहुंचे, जहां दवा का छिड़काव कर कर टिड्डी पर नियंत्रण का प्रयास किया। साथ ही कृषकों को टिड्डी से बचने के उपाय की जानकारी दी जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो