scriptधार्मिक रचनाएं सुन हुए मुग्ध | karauli | Patrika News

धार्मिक रचनाएं सुन हुए मुग्ध

locationकरौलीPublished: Jan 18, 2019 11:53:04 am

Submitted by:

Jitendra

बालघाट. समीप के धौलेटा गांव में चल रहे कीर्तन दंगल में तीसरे दिन गुरुवार को नाहर खोहरा हरिकीर्तन पार्टी के मेडिया बसंतीलाल मीणा ने कर्ण के जन्म का प्रसंग सुनाया। पदमपुरा पार्टी के मेडिया रामकेश मीणा ने रघुराजा की कथा, हलकारा की झोंपड़ी की पार्टी के मेडिया शिवलाल, बाबूलाल ने गुरुदास, हिरणौटी पार्टी के मेडिया लहरी मीणा ने अभिमन्यु वध की कथा, धवान धौलेटा के मेडिया जगदीश मीणा ने इंद्र की अप्सरा उर्वशी की कथा सुनाई।

karauli

धार्मिक रचनाएं सुन हुए मुग्ध


बालघाट. समीप के धौलेटा गांव में चल रहे कीर्तन दंगल में तीसरे दिन गुरुवार को नाहर खोहरा हरिकीर्तन पार्टी के मेडिया बसंतीलाल मीणा ने कर्ण के जन्म का प्रसंग सुनाया। पदमपुरा पार्टी के मेडिया रामकेश मीणा ने रघुराजा की कथा, हलकारा की झोंपड़ी की पार्टी के मेडिया शिवलाल, बाबूलाल ने गुरुदास, हिरणौटी पार्टी के मेडिया लहरी मीणा ने अभिमन्यु वध की कथा, धवान धौलेटा के मेडिया जगदीश मीणा ने इंद्र की अप्सरा उर्वशी की कथा सुनाई।
कीर्तन दंगल में धवान, धौलेटा, तिमावा, मोहनपुरा, कमालपुरा, राजौली, मोरड़ा, नांगलशेरपुर, सागरपुर, आंधियाखेड़ा के श्रोता उमड़े। आयोजन
समिति के समयसिंह, शिवराम, भभुत्या राम, बिरजू मीणा, कैलाश कुली, श्याम महर ने बताया कि 18 जनवरी से 19 जनवरी तक दो दिवसीय पद दंगल होगा। जिसमें रामसिंह डोरोली, राकेश बाजौली, महेश सैनी पिनाण की पार्टी
प्रस्तुति देगी।
(निज संवाददाता)
कीर्तन दंगल में धवान, धौलेटा, तिमावा, मोहनपुरा, कमालपुरा, राजौली, मोरड़ा, नांगलशेरपुर, सागरपुर, आंधियाखेड़ा के श्रोता उमड़े। आयोजन
समिति के समयसिंह, शिवराम, भभुत्या राम, बिरजू मीणा, कैलाश कुली, श्याम महर ने बताया कि 18 जनवरी से 19 जनवरी तक दो दिवसीय पद दंगल होगा। जिसमें रामसिंह डोरोली, राकेश बाजौली, महेश सैनी पिनाण की पार्टी
प्रस्तुति देगी।
(निज संवाददाता)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो