scriptमूर्ति की स्थापना पर हुआ भण्डारा | karauli | Patrika News

मूर्ति की स्थापना पर हुआ भण्डारा

locationकरौलीPublished: Jan 20, 2019 11:47:17 am

Submitted by:

Jitendra

करौली. क्षेत्र के परीता गांव में डूंगरवाले बडिय़े बाबा की मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक लाखनसिंह कटकड़ ने मुख्य अतिथि बतौर शिरकत की। आम बस्ती परीता की ओर से आयोजित बडिय़े बाबा की मूर्ति स्थापना के अवसर पर भण्डारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।

karauli

मूर्ति की स्थापना पर हुआ भण्डारा

करौली. क्षेत्र के परीता गांव में डूंगरवाले बडिय़े बाबा की मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक लाखनसिंह कटकड़ ने मुख्य अतिथि बतौर शिरकत की। आम बस्ती परीता की ओर से आयोजित बडिय़े बाबा की मूर्ति स्थापना के अवसर पर भण्डारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।
इस मौके पर विधायक लाखनसिंह का पंच-पटेलों ने माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर विधायक ने कहा कि धर्म की जड़ सदा हरी रहती हैं, ऐसे धार्मिक आयोजनों से आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ता है। कार्यक्रम में धारा पटेल, बुधराम पटेल, खिलाड़ी पटेल, नेतराम, प्रेमसिंह, राजेन्द्र मीना सहित अन्य मौजूद थे।
कथा में मनाया
कृष्ण जन्मोत्सव
पटोंदा. समीप के गांव विनेगा में मन्दिर परिसर में चल रही भागवत कथा में शनिवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आचार्या साध्वी प्रिया किशोरी द्वारा कथा वाचन के दौरान बताया कि जब पृथ्वी पर अधर्म बढ़ता है। धर्म की हानि होती है तब भगवान जन्म लेते हैं। भागवत कथा में शनिवार को भगवान कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस दौरान कथा के बीच में गाए गए भजनों पर महिलाओं ने नाच किया। कथा सुनने इरनिया, बरगमा, हिंगोट, जोगीबस्ती, नगलामीना आदि गांवों के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शाम को महा आरती हुई इसके बाद प्रसादी वितरण की गई ।
(निज संवाददाता)

पंगत में पाई प्रसादी
गोठरा.ञ्च पत्रिका. सपोटरा क्षेत्र के बड पीपल पर बृजबल्लभ दास महाराज के आतिथ्य में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के शनिवार को समापन पर भण्डारा हुआ। जिसमें अनेक लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। बड पीपल पर Óयोतिषाचार्य चित्रांश शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा श्रवण से सभी जन्मों के पाप मिट जाते हैं। इसी प्रकार सपोटरा के अमरगढ़ पंचायत स्थित जुगल किशोर आश्रम पर रसिक दास महाराज के आतिथ्य में चल रही भागवत कथा का भी समापन हुआ। जिसमें भागवत आचार्य विनोद कृष्ण शास्त्री ने बताया कि कलियुग में भागवत कथा जीवन का कल्याण करने वाली है। इस मौके पर भजन-कीर्तन भी हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो