scriptअनशन जारी, समझाइश भी बेअसर | karauli | Patrika News

अनशन जारी, समझाइश भी बेअसर

locationकरौलीPublished: Aug 11, 2019 12:48:22 pm

Submitted by:

Jitendra

मण्डरायल. सवर्ण वर्ग के युवाओं के प्रमाण पत्र नहीं बनाने को लेकर युवाओं का क्रमिशन अनशन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के समक्ष शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा। शनिवार शाम को एसडीएम कार्यालय से दो तथा तहसील कार्यालय से एक बाबू ने मौके पर पहुंच समझाइश की, लेकिन बात नहीं बनी।

karauli

मण्डरायल. अनशन पर बैठे युवा।

मण्डरायल. सवर्ण वर्ग के युवाओं के प्रमाण पत्र नहीं बनाने को लेकर युवाओं का क्रमिशन अनशन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के समक्ष शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा। शनिवार शाम को एसडीएम कार्यालय से दो तथा तहसील कार्यालय से एक बाबू ने मौके पर पहुंच समझाइश की, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद युवकों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में बाबू कासिम खान को ज्ञापन सौंपा। युवाओं ने आरोप लगाया है कि उनकी मांगों पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। प्रमाण पत्र के अभाव में उनको दस प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। युवाओं ने बताया कि मामले के बारे में जिला कलक्टर से भी दूरभाष पर शिकायत की है। शनिवार को एक युवा की प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर नोंक-झोंक भी हुई। जिस पर अनशनकारी ने बाजार बंद रख प्रदर्शन की चेतावनी दी। ज्ञापन सौंपने वालों में सौरभ समाधिया, उमाकांत भारद्वाज, दीपक पुजारी, राजू सिंह, गोपाल सिंह मौजूद रहे। वहीं क्रमिक अनशन में रामकिशोर पचौरी, जुगल पचौरी, बीरेन्द्र सिंह, उत्तमसिंह जादौन व रानीपुरा उपसरपंच केशवसिंह जादौन बैठे। इधर उपखण्ड कार्यालय में दोपहर तक कोई अधिकारी कर्मचारी के नहीं आने पर युवाओं ने नारे लगाकर प्रदर्शन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो